रायपुर । शारदा चौक-तात्यापारा रोड के
चौड़ीकरण की उम्मीद अब बंध गई है। यह रोड राजधानी के व्यस्ततम स्थल जयस्तंभ
से जुड़ी हुई है। सरकार से नगर निगम को 30 करोड़ रुपये का बजट मिलते ही
चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। पिछले 15 साल से इस रोड के चौड़ीकरण का
काम अटका हुआ है। इसे लेकर पिछली भाजपा सरकार में करीब आधा दर्जन बार
प्रस्ताव भेजा गया था। निगम स्तर पर भी सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन से पैसे की
मांग की गई थी पर न पैसा मिला और न ही योजना एक कदम भी आगे बढ़ सकी, लेकिन
पिछले महीने नगर निगम के बजट में इसे शामिल कर 30 करोड़ का प्रविधान करने के
बाद शहरवासियों को उम्मीद है कि एक-दो महीने के भीतर सड़क चौड़ीकरण का काम
शुरू हो जाएगा।
रायपुर । शारदा चौक-तात्यापारा रोड के
चौड़ीकरण की उम्मीद अब बंध गई है। यह रोड राजधानी के व्यस्ततम स्थल जयस्तंभ
से जुड़ी हुई है। सरकार से नगर निगम को 30 करोड़ रुपये का बजट मिलते ही
चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। पिछले 15 साल से इस रोड के चौड़ीकरण का
काम अटका हुआ है। इसे लेकर पिछली भाजपा सरकार में करीब आधा दर्जन बार
प्रस्ताव भेजा गया था। निगम स्तर पर भी सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन से पैसे की
मांग की गई थी पर न पैसा मिला और न ही योजना एक कदम भी आगे बढ़ सकी, लेकिन
पिछले महीने नगर निगम के बजट में इसे शामिल कर 30 करोड़ का प्रविधान करने के
बाद शहरवासियों को उम्मीद है कि एक-दो महीने के भीतर सड़क चौड़ीकरण का काम
शुरू हो जाएगा।