Breaking News

News Bhilai:: तोड़ा दरवाजा तो बेटे के उड़ गए होश....:

post

 भिलाई ।  छत्‍तीसगढ़ के भिलाई के
जामुल थाना अंतर्गत ढांचा भवन क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दरअसल, एक परिवार में बेटा दरवाजा खटखटाता रहा लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जब
बेटे ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर अपने पिता की लाश को देखकर उसके होश उड़ गए। जामुल
पुलिस ने बताया कि मकान के अंदर अधेड़ का तीन दिन पुराना शव मिला है। शव के
पास नारियल पानी, पानी की बोतल, चाकू व मोबाइल रखा हुआ था। मौत कैसे हुई
इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच
शुरू कर दी है । वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ढांचा भवन ईडब्ल्यूएस 1516 निवासी इंदीवर त्रिपाठी
(52 वर्ष) की लाश उसके मकान में मिली। इंदीवर अपने मकान में अकेला रहता था।
उसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते थे। कल शाम उसका 18 वर्षीय बेटा अविरल अपने
पिता से मिलने पहुंचा था। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं
खुला। अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी। अविरल दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो देखा
उसके पिता मृत पडे़ थे। पिता का शव देख वह घबरा गया क्योंकि शव सड़ने लगा
था। देखते ही देखते मोहल्ले के लोग वहां एकत्र हो गए। अविरल ने जामुल पुलिस
को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीएम रिपोर्ट बाद मौत की वजह का पर्दाफाश हो पाएगा।



 भिलाई ।  छत्‍तीसगढ़ के भिलाई के
जामुल थाना अंतर्गत ढांचा भवन क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दरअसल, एक परिवार में बेटा दरवाजा खटखटाता रहा लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जब
बेटे ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर अपने पिता की लाश को देखकर उसके होश उड़ गए। जामुल
पुलिस ने बताया कि मकान के अंदर अधेड़ का तीन दिन पुराना शव मिला है। शव के
पास नारियल पानी, पानी की बोतल, चाकू व मोबाइल रखा हुआ था। मौत कैसे हुई
इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच
शुरू कर दी है । वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ढांचा भवन ईडब्ल्यूएस 1516 निवासी इंदीवर त्रिपाठी
(52 वर्ष) की लाश उसके मकान में मिली। इंदीवर अपने मकान में अकेला रहता था।
उसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते थे। कल शाम उसका 18 वर्षीय बेटा अविरल अपने
पिता से मिलने पहुंचा था। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं
खुला। अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी। अविरल दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो देखा
उसके पिता मृत पडे़ थे। पिता का शव देख वह घबरा गया क्योंकि शव सड़ने लगा
था। देखते ही देखते मोहल्ले के लोग वहां एकत्र हो गए। अविरल ने जामुल पुलिस
को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीएम रिपोर्ट बाद मौत की वजह का पर्दाफाश हो पाएगा।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...