रायपुर। राजधानी स्थित डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में
भर्ती मरीजों के खाने में सेंधमारी करके हर माह लाखों रुपये के
वारे-न्यारे किए गए। भर्ती मरीजों के खाने की थाली से अंडा, दूध, केला,
ब्रेड, मट्ठा, सलाद, मशरूम, पनीर, मिठाई, बिस्किट जैसी महत्वपूर्ण खाद्य
सामग्री गायब होती गई। यह हम नहीं, बल्कि जांच रिपोर्ट कह रही है। गड़बड़ी की
रिपोर्ट सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने रसोईघर संचालक (जलाराम फूड
कंपनी) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिल से लाख रुपये की कटौती की है। वहीं
एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है। बता दें कि
अस्पताल में भर्ती मरीजों को हर दिन 1,000 से अधिक थालियां परोसी जाती हैं।
वहीं इतने ही नाश्ते के पैकेट होते हैं। मरीजों की स्थिति के आधार पर
उन्हें भोजन दिया जाता है, लेकिन खाने और नाश्ते की थाली से समय-समय पर
खाद्य सामग्री कम हो रही है। इसका असर मरीजों की सेहत पर पड़ रहा है।
वर्ष-2021 में 3.94 लाख की कटौती
अस्पताल
प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जहां अप्रैल-2022 में दो लाख 184 रुपये
की बिल कटौती हुई, वहीं पिछले वर्ष-2021 भी छह लाख रुपये से अधिक की कटौती
सामने आई है। इसमें भर्ती महिलाओं को जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत दिए
जाने वाले भोजन से गायब खाद्य सामग्री को लेकर 3.94 लाख रुपये से अधिक राशि
की कटौती की गई है।
चिकित्सा अधिकारी ने की शिकायत
इधर
जांच में गड़बड़ी उजागर होने के बाद चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल
प्रबंधन को पत्र लिखकर अनियमितता पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने
बताया कि वार्ड में भर्ती मरीजों की थालियों में सलाद, मशरूम, मिठाई जैसी
खाद्य सामग्री अलग-अलग दिनों में नहीं थी। जननी शिशु योजना के तहत माताओं
को बिस्किट, चिक्की व राजगिर लड्डू भी नहीं मिला। आंबेडकर अस्पताल
अधीक्षक डा. एसबीएस नेताम ने कहा, मरीजों को डाइट चार्ट के अनुसार भोजन
दिया जाना है। थाली से कई खाद्य सामग्री न होने की शिकायत मिली है। मरीजों
की सेहत से समझौता नहीं किया जाएगा। हम जल्द ही इस पर बड़ी कार्रवाई
करेंगे। आंबेडकर अस्पताल (प्रभारी रसोईघर) आपात चिकित्सा अधिकारी डा.
विनय
वर्मा ने कहा, जांच में पाया गया कि मरीजों को लगातार कम खाना दिया जा रहा
है। बिल की राशि में दो लाख रुपये काटे गए हैं। रसोई संचालक को नोटिस दिया
गया है। इसकी शिकायत हमने अस्पताल प्रबंधन व उच्च अधिकारियों से भी की है।
जलाराम
फूड कंपनी के संचालक प्रेम नायक ने कहा, सामान नहीं मिलने की वजह से
मरीजों को कभी-कभी केला व अन्य खाद्य सामग्री नहीं दे पाए थे। बिल से राशि
की कटौती की गई है। अभी डाइट चार्ट के अनुसार मरीजों को दिया जा रहा है।
रायपुर। राजधानी स्थित डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में
भर्ती मरीजों के खाने में सेंधमारी करके हर माह लाखों रुपये के
वारे-न्यारे किए गए। भर्ती मरीजों के खाने की थाली से अंडा, दूध, केला,
ब्रेड, मट्ठा, सलाद, मशरूम, पनीर, मिठाई, बिस्किट जैसी महत्वपूर्ण खाद्य
सामग्री गायब होती गई। यह हम नहीं, बल्कि जांच रिपोर्ट कह रही है। गड़बड़ी की
रिपोर्ट सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने रसोईघर संचालक (जलाराम फूड
कंपनी) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिल से लाख रुपये की कटौती की है। वहीं
एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है। बता दें कि
अस्पताल में भर्ती मरीजों को हर दिन 1,000 से अधिक थालियां परोसी जाती हैं।
वहीं इतने ही नाश्ते के पैकेट होते हैं। मरीजों की स्थिति के आधार पर
उन्हें भोजन दिया जाता है, लेकिन खाने और नाश्ते की थाली से समय-समय पर
खाद्य सामग्री कम हो रही है। इसका असर मरीजों की सेहत पर पड़ रहा है।
वर्ष-2021 में 3.94 लाख की कटौती
अस्पताल
प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जहां अप्रैल-2022 में दो लाख 184 रुपये
की बिल कटौती हुई, वहीं पिछले वर्ष-2021 भी छह लाख रुपये से अधिक की कटौती
सामने आई है। इसमें भर्ती महिलाओं को जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत दिए
जाने वाले भोजन से गायब खाद्य सामग्री को लेकर 3.94 लाख रुपये से अधिक राशि
की कटौती की गई है।
चिकित्सा अधिकारी ने की शिकायत
इधर
जांच में गड़बड़ी उजागर होने के बाद चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल
प्रबंधन को पत्र लिखकर अनियमितता पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने
बताया कि वार्ड में भर्ती मरीजों की थालियों में सलाद, मशरूम, मिठाई जैसी
खाद्य सामग्री अलग-अलग दिनों में नहीं थी। जननी शिशु योजना के तहत माताओं
को बिस्किट, चिक्की व राजगिर लड्डू भी नहीं मिला। आंबेडकर अस्पताल
अधीक्षक डा. एसबीएस नेताम ने कहा, मरीजों को डाइट चार्ट के अनुसार भोजन
दिया जाना है। थाली से कई खाद्य सामग्री न होने की शिकायत मिली है। मरीजों
की सेहत से समझौता नहीं किया जाएगा। हम जल्द ही इस पर बड़ी कार्रवाई
करेंगे। आंबेडकर अस्पताल (प्रभारी रसोईघर) आपात चिकित्सा अधिकारी डा.
विनय
वर्मा ने कहा, जांच में पाया गया कि मरीजों को लगातार कम खाना दिया जा रहा
है। बिल की राशि में दो लाख रुपये काटे गए हैं। रसोई संचालक को नोटिस दिया
गया है। इसकी शिकायत हमने अस्पताल प्रबंधन व उच्च अधिकारियों से भी की है।
जलाराम
फूड कंपनी के संचालक प्रेम नायक ने कहा, सामान नहीं मिलने की वजह से
मरीजों को कभी-कभी केला व अन्य खाद्य सामग्री नहीं दे पाए थे। बिल से राशि
की कटौती की गई है। अभी डाइट चार्ट के अनुसार मरीजों को दिया जा रहा है।