रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग को 14 हजार
580 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित
जनजाति (एसटी) कैटेगरी से शिक्षक पद के लिए पात्र अभ्यर्थी ही नहीं मिल रहे
हैं। दोनों कैटेगरी से व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के दो हजार पद
पर कोई पात्र दावेदार नहीं हैं। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य कैटेगरी
के सैकड़ों अभ्यर्थी ने चयन के बाद भी नौकरी ज्वाइन नहीं की है। लिहाजा
स्कूल शिक्षा विभाग अब चौथी प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों को बुलाने जा
रहा है।
चौथी अनुपूरक सूची से 18 से 20 मई तक एक बार फिर हजारों
अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने का अवसर मिलेगा। इसके लिए
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नोडल नियुक्त किया गया है। 18 मई
को जेआर दानी स्कूल में जीव विज्ञान और व्यायाम शिक्षक के लिए 698, जेएन
पांडेय स्कूल में गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के लिए 712, हिंदू हाई
स्कूल में अंग्रेजी और कृषि विषय के लिए 582 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
19 मई को जेआर दानी स्कूल में जीव विज्ञान और व्यायाम शिक्षक के लिए 698,
जेएन पांडेय स्कूल में गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के लिए 712, हिंदू
हाई स्कूल में अंग्रेजी और कृषि विषय के लिए 582 अभ्यर्थियों को बुलाया गया
है। इसी तरह 20 मई को भी इन्हीं केंद्रों में इन्हीं विषयों के लिए
अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग को 14 हजार
580 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित
जनजाति (एसटी) कैटेगरी से शिक्षक पद के लिए पात्र अभ्यर्थी ही नहीं मिल रहे
हैं। दोनों कैटेगरी से व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के दो हजार पद
पर कोई पात्र दावेदार नहीं हैं। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य कैटेगरी
के सैकड़ों अभ्यर्थी ने चयन के बाद भी नौकरी ज्वाइन नहीं की है। लिहाजा
स्कूल शिक्षा विभाग अब चौथी प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों को बुलाने जा
रहा है।
चौथी अनुपूरक सूची से 18 से 20 मई तक एक बार फिर हजारों
अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने का अवसर मिलेगा। इसके लिए
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नोडल नियुक्त किया गया है। 18 मई
को जेआर दानी स्कूल में जीव विज्ञान और व्यायाम शिक्षक के लिए 698, जेएन
पांडेय स्कूल में गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के लिए 712, हिंदू हाई
स्कूल में अंग्रेजी और कृषि विषय के लिए 582 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
19 मई को जेआर दानी स्कूल में जीव विज्ञान और व्यायाम शिक्षक के लिए 698,
जेएन पांडेय स्कूल में गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के लिए 712, हिंदू
हाई स्कूल में अंग्रेजी और कृषि विषय के लिए 582 अभ्यर्थियों को बुलाया गया
है। इसी तरह 20 मई को भी इन्हीं केंद्रों में इन्हीं विषयों के लिए
अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।