Breaking News

Raipur Crime News: युवती को गोली मारकर मोबाइल-स्‍कूटी लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार:

post

 रायपुर। राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी इलाके में युवती
को गोली मारकर लूट वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने
इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को पकड़ लिया है। बतादें कि
बीते शुक्रवार को वीडब्‍ल्‍यू केनियान के पीछे सहेली के साथ बर्थडे पार्टी
में जा रही युवती को रोककर मोबाइल दो बदमाशों ने मोबाइल समेत एक्टिवा लूटकर
फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस थोड़ी दूर जाने के बाद लुटेरों ने एक्टिवा
रास्‍ते में ही छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने महावीर नगर और
लाखेनगर निवासी दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लूट की
नीयत से बदमाशों ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस थोड़ी
देर में पूरे मामले का राजफाश करेगी। बतादें कि तेलीबांधा थाने में लूट,
आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज था।


यहां जानें पूरा मामला

दरअसल घटना तीन दिन पहले गुरुवार का है। महावीरनगर निवासी रितिका इसरानी
पिता अमर (20) की सहेली की बर्थे-डे पार्टी होटल वी.डब्ल्यू केन्यान के
पास स्थित एक अन्य होटल में थी। पार्टी में डिनर करने के लिए गुरुवार रात
9.30 बजे रितिका अपनी दो सहेलियों फरीन और पूजा के साथ स्कूटी से जा रही
थी। होटल वी.डब्ल्यू केन्यान से कुछ दूरी पर रास्ते में सुनसान स्थान
पर दो युवकों को देखकर स्कूटी सवार युवतियां रूक गई। इसी दौरान युवतियों
के पास दोनों युवक पहुंचकर मोबाइल मांगने लगे। रितिका ने मना किया तो युवक
बाल खींचकर धमकाने लगे। रितिका की सहायता करने की बजाय सहेलियां दूर जाकर
कहीं छिप गईं।


मोबाइल नहीं देने पर बदमाश ने चलाई गोली

इधर,
रितिका के मोबाइल नही देने पर एक युवक ने कट्टानुमा हथियार से गोली चला दी।
गोली रितिका के बांह को चीरते हुए आर-पार हो गई। लुटेरे मोबाइल और ईयरफोन
छीनकर भाग निकले। रितिका को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया
गया है, जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


 

 


 रायपुर। राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी इलाके में युवती
को गोली मारकर लूट वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने
इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को पकड़ लिया है। बतादें कि
बीते शुक्रवार को वीडब्‍ल्‍यू केनियान के पीछे सहेली के साथ बर्थडे पार्टी
में जा रही युवती को रोककर मोबाइल दो बदमाशों ने मोबाइल समेत एक्टिवा लूटकर
फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस थोड़ी दूर जाने के बाद लुटेरों ने एक्टिवा
रास्‍ते में ही छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने महावीर नगर और
लाखेनगर निवासी दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लूट की
नीयत से बदमाशों ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस थोड़ी
देर में पूरे मामले का राजफाश करेगी। बतादें कि तेलीबांधा थाने में लूट,
आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज था।


यहां जानें पूरा मामला

दरअसल घटना तीन दिन पहले गुरुवार का है। महावीरनगर निवासी रितिका इसरानी
पिता अमर (20) की सहेली की बर्थे-डे पार्टी होटल वी.डब्ल्यू केन्यान के
पास स्थित एक अन्य होटल में थी। पार्टी में डिनर करने के लिए गुरुवार रात
9.30 बजे रितिका अपनी दो सहेलियों फरीन और पूजा के साथ स्कूटी से जा रही
थी। होटल वी.डब्ल्यू केन्यान से कुछ दूरी पर रास्ते में सुनसान स्थान
पर दो युवकों को देखकर स्कूटी सवार युवतियां रूक गई। इसी दौरान युवतियों
के पास दोनों युवक पहुंचकर मोबाइल मांगने लगे। रितिका ने मना किया तो युवक
बाल खींचकर धमकाने लगे। रितिका की सहायता करने की बजाय सहेलियां दूर जाकर
कहीं छिप गईं।


मोबाइल नहीं देने पर बदमाश ने चलाई गोली

इधर,
रितिका के मोबाइल नही देने पर एक युवक ने कट्टानुमा हथियार से गोली चला दी।
गोली रितिका के बांह को चीरते हुए आर-पार हो गई। लुटेरे मोबाइल और ईयरफोन
छीनकर भाग निकले। रितिका को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया
गया है, जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


 

 


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...