रायपुर। महंगाई का ग्राफ इन
दिनों लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के
साथ ही रसोई गैस के बढ़ते दाम से लोगों का बजट ही गड़बड़ा गया है। बीते एक साल
पांच महीने में रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 406 रुपये की बढ़ोतरी हो गई
है। राजधानी रायपुर में अब रसोई गैस की कीमत 1,071 रुपये 50 पैसे हो गई
है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट ही
बिगाड़ दिया है।
दाम बढ़े रुपये में
इस प्रकार एक वर्ष में पेट्रोल 20.77 रुपये महंगा हुआ और डीजल की कीमतों में 13 रुपये 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई।
दाम बढ़े फीसद में
एक वर्ष में पेट्रोल करीब 21 फीसद महंगा हुआ और डीजल की कीमतों में 15 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
एक वर्ष में महीने का बजट 30 फीसद बढ़ा
पेट्रोल-डीजल
व रसोई की बढ़ती कीमतों का असर आम आदमी के राशन पर भी पड़ा है। दाल,चावल की
कीमतों के साथ ही एफएमसीजी वस्तुओं के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसका
असर यह रहा कि आम उपभोक्ता के महीने का बजट पिछले वर्ष मई की तुलना में 30
फीसद बढ़ गया है।
इनका कहना है
बिगड़ गया महीने का बजट
रायपुर
सड्डू मोवा रानू दीवान ने कहा, रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों
का असर महीने के राशन पर पड़ा है। महीने का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। रायपुर कारोबारी मनीष राठौड़ ने कहा, पिछले वर्ष मई में जिस उपभोक्ता के
महीने भर का राशन 5,000 रुपये रहता था, वह इस वर्ष मई में बढ़कर 6,500 रुपये
हो गया है।
रायपुर। महंगाई का ग्राफ इन
दिनों लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के
साथ ही रसोई गैस के बढ़ते दाम से लोगों का बजट ही गड़बड़ा गया है। बीते एक साल
पांच महीने में रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 406 रुपये की बढ़ोतरी हो गई
है। राजधानी रायपुर में अब रसोई गैस की कीमत 1,071 रुपये 50 पैसे हो गई
है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट ही
बिगाड़ दिया है।
दाम बढ़े रुपये में
इस प्रकार एक वर्ष में पेट्रोल 20.77 रुपये महंगा हुआ और डीजल की कीमतों में 13 रुपये 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई।
दाम बढ़े फीसद में
एक वर्ष में पेट्रोल करीब 21 फीसद महंगा हुआ और डीजल की कीमतों में 15 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
एक वर्ष में महीने का बजट 30 फीसद बढ़ा
पेट्रोल-डीजल
व रसोई की बढ़ती कीमतों का असर आम आदमी के राशन पर भी पड़ा है। दाल,चावल की
कीमतों के साथ ही एफएमसीजी वस्तुओं के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसका
असर यह रहा कि आम उपभोक्ता के महीने का बजट पिछले वर्ष मई की तुलना में 30
फीसद बढ़ गया है।
इनका कहना है
बिगड़ गया महीने का बजट
रायपुर
सड्डू मोवा रानू दीवान ने कहा, रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों
का असर महीने के राशन पर पड़ा है। महीने का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। रायपुर कारोबारी मनीष राठौड़ ने कहा, पिछले वर्ष मई में जिस उपभोक्ता के
महीने भर का राशन 5,000 रुपये रहता था, वह इस वर्ष मई में बढ़कर 6,500 रुपये
हो गया है।