बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की
प्रशासनिक कमजोरी एक बार फिर उजागर हुआ है। महज खानापूर्ति के लिए 17
कालेजों को नोटिस थमाया गया है। इसका अब कालेज भी माखौल उड़ा रहे। क्योंकि
प्रवेश से लेकर मुख्य परीक्षा समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब आदेश जारी
करना समझ से परे है। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने राज्य शासन
की संबद्धता के बगैर ही 17 कालेजों का पोर्टल खोलकर पहले प्रवेश दिया फिर
परीक्षा भी करा लिया। अब याद आया कि इन कॉलेजों ने इस वर्ष संबद्धता ही
नहीं लिया है। आनन-फानन में अब खाना पूर्ति के लिए 17 कॉलेजों को नोटिस
जारी कर पूछा कि क्यों ना आप की संबद्धता रद्द किया जाए। अकादमिक विभाग ने
10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा है। संबद्धता नहीं लेने वाले
कॉलेजों में प्रमुख रूप से सीएमडी कालेज, डीपी विप्र कालेज, डीपी विप्र
बीएड कालेज, कालेज ऑफ एजुकेशन मेडुका, सीएसआर कालेज, सरदार भगत सिंह कॉलेज,
सोनकर कॉलेज, एसएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, शासकीय कॉलेज दीपका, कमला नेहरू
कॉलेज, कोरबा कंप्यूटर कॉलेज, वीरांगना दुर्गावती कॉलेज मरवाही, शासकीय
कॉलेज कोतरी, शासकीय पात महाविद्यालय मस्तूरी, शासकीय महाविद्यालय बरपाली
कोरबा, शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर ने विभिन्न विषयों में संबद्धता
नहीं लिया है।
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की
प्रशासनिक कमजोरी एक बार फिर उजागर हुआ है। महज खानापूर्ति के लिए 17
कालेजों को नोटिस थमाया गया है। इसका अब कालेज भी माखौल उड़ा रहे। क्योंकि
प्रवेश से लेकर मुख्य परीक्षा समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब आदेश जारी
करना समझ से परे है। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने राज्य शासन
की संबद्धता के बगैर ही 17 कालेजों का पोर्टल खोलकर पहले प्रवेश दिया फिर
परीक्षा भी करा लिया। अब याद आया कि इन कॉलेजों ने इस वर्ष संबद्धता ही
नहीं लिया है। आनन-फानन में अब खाना पूर्ति के लिए 17 कॉलेजों को नोटिस
जारी कर पूछा कि क्यों ना आप की संबद्धता रद्द किया जाए। अकादमिक विभाग ने
10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा है। संबद्धता नहीं लेने वाले
कॉलेजों में प्रमुख रूप से सीएमडी कालेज, डीपी विप्र कालेज, डीपी विप्र
बीएड कालेज, कालेज ऑफ एजुकेशन मेडुका, सीएसआर कालेज, सरदार भगत सिंह कॉलेज,
सोनकर कॉलेज, एसएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, शासकीय कॉलेज दीपका, कमला नेहरू
कॉलेज, कोरबा कंप्यूटर कॉलेज, वीरांगना दुर्गावती कॉलेज मरवाही, शासकीय
कॉलेज कोतरी, शासकीय पात महाविद्यालय मस्तूरी, शासकीय महाविद्यालय बरपाली
कोरबा, शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर ने विभिन्न विषयों में संबद्धता
नहीं लिया है।