News Raipur:: 50 लाख रुपये लूट के लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे:

post

 रायपुर। राजधानी रायपुर के देवपुरी में अनाज कारोबारी से
हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। रायपुर पुलिस ने
पांच शातिर लुटेरों को धर दबोचा हैं। गिरफ्तार लुटेरों से नकदी समेत लूट
में उपयोग की गई बाइक जब्त को कर लिया गया हैं। दरअसल, सोमवार की रात नौ बजे दिनभर का कलेक्शन करके एक्टिवा से घर जा रहे
अनाज कारोबारी नरेंद्र खेतपाल (59) पर राड से हमला करके नौ बदमाशों ने 50
लाख रुपये लूट लिए थे। यह वारदात देवपुरी में सरेराह हुई थी। तीन बाइक में
आए नौ बदमाशों के हमले में घायल नरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया
है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर
नाकेबंदी कर दी थी। नरेंद्र का देवपुरी डूमरतराई में आफिस है। वह रात में
पैसे लेकर अपने घर टैगोर नगर के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में लूट का
शिकार हो गए।



 रायपुर। राजधानी रायपुर के देवपुरी में अनाज कारोबारी से
हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। रायपुर पुलिस ने
पांच शातिर लुटेरों को धर दबोचा हैं। गिरफ्तार लुटेरों से नकदी समेत लूट
में उपयोग की गई बाइक जब्त को कर लिया गया हैं। दरअसल, सोमवार की रात नौ बजे दिनभर का कलेक्शन करके एक्टिवा से घर जा रहे
अनाज कारोबारी नरेंद्र खेतपाल (59) पर राड से हमला करके नौ बदमाशों ने 50
लाख रुपये लूट लिए थे। यह वारदात देवपुरी में सरेराह हुई थी। तीन बाइक में
आए नौ बदमाशों के हमले में घायल नरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया
है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर
नाकेबंदी कर दी थी। नरेंद्र का देवपुरी डूमरतराई में आफिस है। वह रात में
पैसे लेकर अपने घर टैगोर नगर के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में लूट का
शिकार हो गए।



...
...
...
...
...
...
...
...