फोटोशूट की तस्वीरें वायरल
फोटोशूट में रणबीर और वाणी बोल्ड लुक में पोज दे रहे हैं। दोनों
ने अपने लुक से कहर ढा दिया है। तस्वीरों में वाणी ने ब्लैक कलर की
मोनोकनी स्टाइल में ड्रेस पहनी है जिस पर नेट का वर्क है। वहीं रणबीर कपूर
ने मरून कलर का जैकेट और पैंट पहना है। उन्होंने शर्ट नहीं कैरी की और
जैकेट को ओपन ही रखा है।
ऐश्वर्या की दिलाई याद
जैसा कि देख सकते हैं रणबीर और वाणी का सेंशुअस लुक है। यशराज
बैनर के आधिकारिक पेज से इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की गई हैं। रणबीर
का यह फोटोशूट काफी हद तक ऐश्वर्या राय के साथ फोटोशूट की याद दिलाता है
जब उन्होंने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की थी।
यूजर्स के कमेंट्स
रणवीर-वाणी के इस फोटोशूट पर फैन्स के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे
हैं। एक यूजर ने लिखा- 'ओह माई मैन, बहुत ही हॉट।' एक ने कहा, 'उफ्फ देखो।'
एक ने कमेंट में कहा, 'अपनी बीवी को छोड़कर किसी और से लाइन मार रहा है।'
एक यूजर लिखते हैं, 'भाई, आलिया से मार पड़ेगी क्या कर रहे हो।' एक और यूजर
ने आलिया का जिक्र करते हुए कहा, 'भाई, आलिया मारेगी पकड़ के।'
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'शमशेरा' में रणबीर के किरदार का नाम बल्ली है जबकि
वाणी का नाम सोना है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया
जाएगा। 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।