थाना पण्डरी, देवन्द्र नगर एवं टिकरापारा क्षेत्र में दियें है चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम।
आरोपी सर्वेश द्विवेदी है मूलतः रींवा (म.प्र.) का निवासी।
सूनसान स्थानों में लोगों को बनाते थे अपना शिकार।
आरोपी सर्वेश द्विवेदी ने चैन स्नैचिंग की 02 घटनाओं को अकेले ही दिया है अंजाम।
आरोपी सर्वेश द्विवेदी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 04 तोला जुमला कीमती लगभग 2,00,000/-रूपये किया गया है जप्त।
घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त।
प्रकरण में संलिप्त 01 अन्य आरोपी अनिल गिरी है फरार। जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्य करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलताl।
चैन स्नेचिंग के आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम की रहीं महत्वपूर्ण भूमिकाl
आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 218/22 धारा 356, 379, 34 भादवि, थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 80/22 धारा 379, 356 भादवि. तथा थाना टिरापारा में अपराध क्रमांक 407/22 धारा 392 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपी- सर्वेश द्विवेदी पिता राम लाल द्विवेदी उम्र 30 साल निवासी दुवगमा, दूवान, पो.आ. मुदरिया थाना मउगंज जिला रीवा(म.प्र.) वर्तमान पता- राजेन्द्र बाड़ा सतनाम भवन के पास कांपा थाना पंडरी रायपुर।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिस्ती, कृपासिंधु पटेल, आरक्षक प्रमोद बेहरा, दिलीप जांगड़े, राजिक खान, राकेश पाण्डेय तथा थाना पण्डरी से सउनि जे.एस. मरावी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
थाना पण्डरी, देवन्द्र नगर एवं टिकरापारा क्षेत्र में दियें है चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम।
आरोपी सर्वेश द्विवेदी है मूलतः रींवा (म.प्र.) का निवासी।
सूनसान स्थानों में लोगों को बनाते थे अपना शिकार।
आरोपी सर्वेश द्विवेदी ने चैन स्नैचिंग की 02 घटनाओं को अकेले ही दिया है अंजाम।
आरोपी सर्वेश द्विवेदी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 04 तोला जुमला कीमती लगभग 2,00,000/-रूपये किया गया है जप्त।
घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त।
प्रकरण में संलिप्त 01 अन्य आरोपी अनिल गिरी है फरार। जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्य करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलताl।
चैन स्नेचिंग के आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम की रहीं महत्वपूर्ण भूमिकाl
आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 218/22 धारा 356, 379, 34 भादवि, थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 80/22 धारा 379, 356 भादवि. तथा थाना टिरापारा में अपराध क्रमांक 407/22 धारा 392 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपी- सर्वेश द्विवेदी पिता राम लाल द्विवेदी उम्र 30 साल निवासी दुवगमा, दूवान, पो.आ. मुदरिया थाना मउगंज जिला रीवा(म.प्र.) वर्तमान पता- राजेन्द्र बाड़ा सतनाम भवन के पास कांपा थाना पंडरी रायपुर।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिस्ती, कृपासिंधु पटेल, आरक्षक प्रमोद बेहरा, दिलीप जांगड़े, राजिक खान, राकेश पाण्डेय तथा थाना पण्डरी से सउनि जे.एस. मरावी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।