घर के पास भी नहीं आएंगे चोर, 3 हजार रुपये से कम में Xiaomi करेगी रखवाली:

post

नई दिल्ली. शाओमी (Xiaomi) यूजर्स के घर और ऑफिस को सेफ रखने के लिए नए Xiaomi 360°
Home Security Camera 1080p 2i को लॉन्च कर दिया है। यह हाई रेजॉलूशन
सिक्यॉरिटी कैमरा 24x7 घर की निगरानी करता है। कंपनी इसे 2,999 रुपये के
इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ ऑफर कर रही है। इसे आप Mi.com, Mi Homes के
अलावा अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। तो आइए डीटेल में
जानते हैं कि शाओमी के इस नए होम सिक्योरिटी कैमरा में क्या कुछ है खास।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी होम सिक्योरिटी कैमरा 1080p 2i कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है। इसमें
कंपनी इनहैंस्ड नाइट विजन, इंटेलिजेंट मोशन डिटेक्शन (AI Human Detection)
और रियल-टाइम टू-वे वॉइस कॉलिंग ऑफर कर रही है, जो यूजर्स की सर्वेलांस से
जुड़ी हर जरूरत को पूरा करते हैं। कंपनी के इस नए सिक्योरिटी कैमरा को यूजर
किसी भी लोकेशन से ऐक्सेस करके अपने घर या ऑफिस पर नजर रख सकते हैं।


2 मेगापिक्सल के कैमरे वाले इस सिक्योरिटी कैमरे में 1920x1080 पिक्सल
क्वॉलिटी के साथ फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड होता है। यह 360 डिग्री
हॉरिजॉन्टल और 108 डिग्री वर्टिकल व्यू में फुटेज रिकॉर्ड करता है। रात में
बेहतर रिकॉर्डिंग हो इसके लिए इसमें इनविजिबल 940nm इन्फ्रारेड एलईडी लगे
हैं। नाइट विजन की रेंज 10 मीटर की है। 

इसके अलावा इस कैमरे में आपको AI ह्यूमन डिटेक्शन भी मिलेगा।
यह AI और खास टेक्नॉलजी की मदद से कैमरे के ऐल्गोरिद्म को ऑप्टिमाइज कर
देता है, ताकि बेहतर ऐक्युरेसी के लिए गलत अलार्म्स को ट्रिगर होने से रोका
जा सके। साथ ही इसमें आपको ऐक्टिव नॉइज रिडक्शन टेक्नॉलजी के साथ 2-वे
वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। 

यह
कैमरा शाओमी कैमरा व्यूअर ऐप के साथ आता है। इस ऐप की मदद से यूजर वीडियो
रिकॉर्ड करने के साथ ही स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं। यह ऐप यूजर को किसी भी
लोकेशन से कैमरा ऑपरेट करने की सुविधा देता है। कैमरा दो स्टोरेज ऑप्शन-
64जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज और नेटवर्क अटैच्ड स्टोरेज
डिवाइसेज में आता है।   



नई दिल्ली. शाओमी (Xiaomi) यूजर्स के घर और ऑफिस को सेफ रखने के लिए नए Xiaomi 360°
Home Security Camera 1080p 2i को लॉन्च कर दिया है। यह हाई रेजॉलूशन
सिक्यॉरिटी कैमरा 24x7 घर की निगरानी करता है। कंपनी इसे 2,999 रुपये के
इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ ऑफर कर रही है। इसे आप Mi.com, Mi Homes के
अलावा अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। तो आइए डीटेल में
जानते हैं कि शाओमी के इस नए होम सिक्योरिटी कैमरा में क्या कुछ है खास।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी होम सिक्योरिटी कैमरा 1080p 2i कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है। इसमें
कंपनी इनहैंस्ड नाइट विजन, इंटेलिजेंट मोशन डिटेक्शन (AI Human Detection)
और रियल-टाइम टू-वे वॉइस कॉलिंग ऑफर कर रही है, जो यूजर्स की सर्वेलांस से
जुड़ी हर जरूरत को पूरा करते हैं। कंपनी के इस नए सिक्योरिटी कैमरा को यूजर
किसी भी लोकेशन से ऐक्सेस करके अपने घर या ऑफिस पर नजर रख सकते हैं।


2 मेगापिक्सल के कैमरे वाले इस सिक्योरिटी कैमरे में 1920x1080 पिक्सल
क्वॉलिटी के साथ फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड होता है। यह 360 डिग्री
हॉरिजॉन्टल और 108 डिग्री वर्टिकल व्यू में फुटेज रिकॉर्ड करता है। रात में
बेहतर रिकॉर्डिंग हो इसके लिए इसमें इनविजिबल 940nm इन्फ्रारेड एलईडी लगे
हैं। नाइट विजन की रेंज 10 मीटर की है। 

इसके अलावा इस कैमरे में आपको AI ह्यूमन डिटेक्शन भी मिलेगा।
यह AI और खास टेक्नॉलजी की मदद से कैमरे के ऐल्गोरिद्म को ऑप्टिमाइज कर
देता है, ताकि बेहतर ऐक्युरेसी के लिए गलत अलार्म्स को ट्रिगर होने से रोका
जा सके। साथ ही इसमें आपको ऐक्टिव नॉइज रिडक्शन टेक्नॉलजी के साथ 2-वे
वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। 

यह
कैमरा शाओमी कैमरा व्यूअर ऐप के साथ आता है। इस ऐप की मदद से यूजर वीडियो
रिकॉर्ड करने के साथ ही स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं। यह ऐप यूजर को किसी भी
लोकेशन से कैमरा ऑपरेट करने की सुविधा देता है। कैमरा दो स्टोरेज ऑप्शन-
64जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज और नेटवर्क अटैच्ड स्टोरेज
डिवाइसेज में आता है।   



...
...
...
...
...
...
...
...