News Ambikapur :: चौथी कक्षा के छात्र की पिटाई, कान से निकला खून:

post

अंबिकापुर। सीतापुर विकासखंड के ग्राम लीचिरमा स्थित प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक तुलसी गुप्ता ने कक्षा चौथी में पढ़ने वाले छात्र को इतना जोर से थप्पड़ मारा कि उसके कान से खून निकलने लगा।स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। विकासखंड शिक्षाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रस्तुत कर दिया है। आरोप प्रमाणित पाए गए है।शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी संभावित है।

सीतापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत लिचिरमा प्राथमिक शाला में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र की पिटाई से स्वजन आक्रोशित है।जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक पंचायत तुलसी गुप्ता के द्वारा पिटाई की गई, जिससे बच्चे के कान से रक्तस्राव होने लगा। खून साफ कर बच्चे को घर भेज दिया गया था। स्वजन को जब जानकारी लगी तो उन्होंने बच्चे का इलाज भी कराया और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। विकासखंड शिक्षाधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर ने बताया कि शिकायत की जांच की गई है। वे जांच के लिए खुद विद्यालय पहुंचे थे। सभी पक्ष का बयान लिया गया है। बीइओ ने बताया कि जांच के दौरान शिक्षक ने कहा है कि छात्र असुरक्षित तरीके से दीवार पर चढ़ रहा था। उसको मना करने के बावजूद वह नहीं माना तो शिक्षक ने उसे एक थप्पड़ मार दिया था। शिक्षक के बयान के विपरीत बच्चे को तीन-चार थप्पड़ मारने की बात दूसरे पक्ष ने कही है।

विकासखंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि जिस शिक्षक पर आरोप लगा है वह पंचायत शिक्षक है। उसके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार जनपद पंचायत को है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। इधर स्वजन की शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने शिक्षक तुलसी गुप्ता के खिलाफ धारा 323 आइपीसी तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।



अंबिकापुर। सीतापुर विकासखंड के ग्राम लीचिरमा स्थित प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक तुलसी गुप्ता ने कक्षा चौथी में पढ़ने वाले छात्र को इतना जोर से थप्पड़ मारा कि उसके कान से खून निकलने लगा।स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। विकासखंड शिक्षाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रस्तुत कर दिया है। आरोप प्रमाणित पाए गए है।शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी संभावित है।

सीतापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत लिचिरमा प्राथमिक शाला में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र की पिटाई से स्वजन आक्रोशित है।जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक पंचायत तुलसी गुप्ता के द्वारा पिटाई की गई, जिससे बच्चे के कान से रक्तस्राव होने लगा। खून साफ कर बच्चे को घर भेज दिया गया था। स्वजन को जब जानकारी लगी तो उन्होंने बच्चे का इलाज भी कराया और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। विकासखंड शिक्षाधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर ने बताया कि शिकायत की जांच की गई है। वे जांच के लिए खुद विद्यालय पहुंचे थे। सभी पक्ष का बयान लिया गया है। बीइओ ने बताया कि जांच के दौरान शिक्षक ने कहा है कि छात्र असुरक्षित तरीके से दीवार पर चढ़ रहा था। उसको मना करने के बावजूद वह नहीं माना तो शिक्षक ने उसे एक थप्पड़ मार दिया था। शिक्षक के बयान के विपरीत बच्चे को तीन-चार थप्पड़ मारने की बात दूसरे पक्ष ने कही है।

विकासखंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि जिस शिक्षक पर आरोप लगा है वह पंचायत शिक्षक है। उसके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार जनपद पंचायत को है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। इधर स्वजन की शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने शिक्षक तुलसी गुप्ता के खिलाफ धारा 323 आइपीसी तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...