जर्मनी से ताल्लुक रखने वाली एवलिन शर्मा को रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी
है दीवानी के जरिए खूब लोकप्रियता मिली थी। बता दें कि फिल्मों में आने से
पहले ही एलविन शर्मा मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी हुई थी। कॉलेज के दिनों से
ही एवलिन को मॉडलिंग का शौक था और उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ ही कई
ब्रॉन्ड्स के साथ बतौर मॉडल काम भी किया था। वैसे तो एवलिन शर्मा अपनी ही
दुनिया में मस्त रहती हैं और कंट्रोवर्सी से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन
एक समय ऐसा था जब उनके लिए सब कुछ हाथ से फिसलता ही जा रहा था।
बहुत कम लोगों को पता है कि एवलिन शर्मा ने अपने करियर में एक न्यूड
फोटोशूट करवाया था। यह एक मैगजीन के लिए था। जैसे ही यह फोटोशूट सामने आया,
लोगों के होश उड़ गए थे। इस वाकये के बाद एलविन शर्मा का नाम विवादों में
भी खूब रहा। हालांकि वह दिन था और आज का दिन है...एवलिन का नाम फिर किसी भी
विवाद से नहीं जुड़ा। ये जवानी है दीवानी के अलावा एवलिन ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं लेकिन
आज तक उन्हें कोई भी सोलो हिट नहीं मिली। एवलिन ने दर्जन भर से ज्यादा
बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में मैं तेरा हीरो, यारियां और
नौटंकी साला जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो
साल 2019 में एवलिन शर्मा ने तुशान भिंडी संग शादी रचाई थी। तुशान से
एलविन को एक बेटी है।
जर्मनी से ताल्लुक रखने वाली एवलिन शर्मा को रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी
है दीवानी के जरिए खूब लोकप्रियता मिली थी। बता दें कि फिल्मों में आने से
पहले ही एलविन शर्मा मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी हुई थी। कॉलेज के दिनों से
ही एवलिन को मॉडलिंग का शौक था और उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ ही कई
ब्रॉन्ड्स के साथ बतौर मॉडल काम भी किया था। वैसे तो एवलिन शर्मा अपनी ही
दुनिया में मस्त रहती हैं और कंट्रोवर्सी से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन
एक समय ऐसा था जब उनके लिए सब कुछ हाथ से फिसलता ही जा रहा था।
बहुत कम लोगों को पता है कि एवलिन शर्मा ने अपने करियर में एक न्यूड
फोटोशूट करवाया था। यह एक मैगजीन के लिए था। जैसे ही यह फोटोशूट सामने आया,
लोगों के होश उड़ गए थे। इस वाकये के बाद एलविन शर्मा का नाम विवादों में
भी खूब रहा। हालांकि वह दिन था और आज का दिन है...एवलिन का नाम फिर किसी भी
विवाद से नहीं जुड़ा। ये जवानी है दीवानी के अलावा एवलिन ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं लेकिन
आज तक उन्हें कोई भी सोलो हिट नहीं मिली। एवलिन ने दर्जन भर से ज्यादा
बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में मैं तेरा हीरो, यारियां और
नौटंकी साला जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो
साल 2019 में एवलिन शर्मा ने तुशान भिंडी संग शादी रचाई थी। तुशान से
एलविन को एक बेटी है।