महिंद्रा की मोस्ट लग्जीरियर और प्रीमियम XUV700 को खरीदने की होड़ लगी
हुई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस SUV को रिकॉर्ड 1.5 लाख बुकिंग
मिल चुकी है। महिंद्रा ने XUV700 अगस्त 2021 में लॉन्च की थी। वहीं, 7
अक्टूबर, 2021 को इसकी बुकिंग शुरू की थी। कंपनी ने उस वक्त दावा किया था
कि उसे पहले ही घंटे में 25,000 बुकिंग मिल गई थीं। वहीं, अलगे दिन 2 घंटे
में एक बार फिर 25,000 बुकिंग मिली थीं। यानी 3 घंटे से भी कम वक्त में
XUV700 की 50,000 यूनिट बुक हो गईं।
कई लोगों का मानना था कि समय के साथ इसकी मांग कम हो जाएगी और वे
आसानी से इसे खरीद पाएंगे। जबकि ऐसा हुआ नहीं। इस इस कार पर 22 महीने की
वेटिंग चल रही है। ये देश की सबसे ज्यादा वेटिंग वाली कार भी है। यानी
बुकिंग करने के 2 साल बाद आपको इसकी डिलीवरी मिलेगी। इसकी डिमांड के साथ
वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है। महिंद्रा हर महीने XUV700 की 8 से 10
हजार बुकिंग कर रही है। कंपनी जून 2022 तक भारत में XUV700 की 41,846 यूनिट
बेच चुकी है।
महिंद्रा XUV700 के फीचर्स
XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। इसमें सोनी
सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, एक ड्राइवर-साइड नी एयरबैग,
ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग
ब्रेक मिलता है। एसयूवी में बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ
भी कहा जाता है। इंटीरियर में डुअल एचडी स्क्रीन दी जाती है, जिसमें 10.25
इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले एक साथ
जुड़ा है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 12 स्पीकर्स के साथ 3D
Sound Technology दी गई है।
महिंद्रा XUV700 का इंजन
XUV700 में दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल मिलता
है। इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। इसका
पेट्रोल इंजन 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल
इंजन 185 PS की पावर और 450 Nm तक का टॉर्क देता है। डीजल इंजन के साथ तीन
ड्राइव मोड "Zip", "Zap" और "Zoom" भी मिलते हैं।
महिंद्रा XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत 13.18 लाख से 24.58 लाख रुपए के बीच
है। यह दो ट्रिम्स: MX और AX में उपलब्ध है। बाद वाले ट्रिम को तीन
वैरिएंट- AX3, AX5, और AX7 में बांटा गया है। यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन
में आती है। खास बात है कि यह एसयूवी ADAS फीचर्स के साथ आती है। जिसमें
अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग
शामिल हैं।
महिंद्रा की मोस्ट लग्जीरियर और प्रीमियम XUV700 को खरीदने की होड़ लगी
हुई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस SUV को रिकॉर्ड 1.5 लाख बुकिंग
मिल चुकी है। महिंद्रा ने XUV700 अगस्त 2021 में लॉन्च की थी। वहीं, 7
अक्टूबर, 2021 को इसकी बुकिंग शुरू की थी। कंपनी ने उस वक्त दावा किया था
कि उसे पहले ही घंटे में 25,000 बुकिंग मिल गई थीं। वहीं, अलगे दिन 2 घंटे
में एक बार फिर 25,000 बुकिंग मिली थीं। यानी 3 घंटे से भी कम वक्त में
XUV700 की 50,000 यूनिट बुक हो गईं।
कई लोगों का मानना था कि समय के साथ इसकी मांग कम हो जाएगी और वे
आसानी से इसे खरीद पाएंगे। जबकि ऐसा हुआ नहीं। इस इस कार पर 22 महीने की
वेटिंग चल रही है। ये देश की सबसे ज्यादा वेटिंग वाली कार भी है। यानी
बुकिंग करने के 2 साल बाद आपको इसकी डिलीवरी मिलेगी। इसकी डिमांड के साथ
वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है। महिंद्रा हर महीने XUV700 की 8 से 10
हजार बुकिंग कर रही है। कंपनी जून 2022 तक भारत में XUV700 की 41,846 यूनिट
बेच चुकी है।
महिंद्रा XUV700 के फीचर्स
XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। इसमें सोनी
सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, एक ड्राइवर-साइड नी एयरबैग,
ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग
ब्रेक मिलता है। एसयूवी में बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ
भी कहा जाता है। इंटीरियर में डुअल एचडी स्क्रीन दी जाती है, जिसमें 10.25
इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले एक साथ
जुड़ा है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 12 स्पीकर्स के साथ 3D
Sound Technology दी गई है।
महिंद्रा XUV700 का इंजन
XUV700 में दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल मिलता
है। इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। इसका
पेट्रोल इंजन 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल
इंजन 185 PS की पावर और 450 Nm तक का टॉर्क देता है। डीजल इंजन के साथ तीन
ड्राइव मोड "Zip", "Zap" और "Zoom" भी मिलते हैं।
महिंद्रा XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत 13.18 लाख से 24.58 लाख रुपए के बीच
है। यह दो ट्रिम्स: MX और AX में उपलब्ध है। बाद वाले ट्रिम को तीन
वैरिएंट- AX3, AX5, और AX7 में बांटा गया है। यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन
में आती है। खास बात है कि यह एसयूवी ADAS फीचर्स के साथ आती है। जिसमें
अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग
शामिल हैं।