थाना गोलबाजार, रायपुर :: मोबाईल . चोरी करने वाला आरोपी मुकेश नायक उर्फ मुक्कू गिरफ्तार:

post

प्रार्थी अनवर अली  ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 16.04.2022 के सुबह 09.00 बजे जवाहर मार्केट के सामने जूस कार्नर पर जूस पी रहा था उसी दौरान प्रार्थी के एक्टिवा के सीट पर रखे मोबाइल वनप्लस 8T को कोई अज्ञात चोर  चोरी कर ले गया। कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।  


 प्रकरण में थाना प्रभारी थाना गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित गवाहों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी मुकेश नायक उर्फ मुक्कू पिता लोचन नायक उम्र 19 साल पता लोहारपारा, उड़िया बस्ती, थाना गोलबाजार रायपुर  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोबाईल वन प्लस 8T कीमती 15,000/-  रुपए को जप्त कर कार्यवाही की गई।



प्रार्थी अनवर अली  ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 16.04.2022 के सुबह 09.00 बजे जवाहर मार्केट के सामने जूस कार्नर पर जूस पी रहा था उसी दौरान प्रार्थी के एक्टिवा के सीट पर रखे मोबाइल वनप्लस 8T को कोई अज्ञात चोर  चोरी कर ले गया। कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।  


 प्रकरण में थाना प्रभारी थाना गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित गवाहों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी मुकेश नायक उर्फ मुक्कू पिता लोचन नायक उम्र 19 साल पता लोहारपारा, उड़िया बस्ती, थाना गोलबाजार रायपुर  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोबाईल वन प्लस 8T कीमती 15,000/-  रुपए को जप्त कर कार्यवाही की गई।



...
...
...
...
...
...
...
...