Indian Wrestlers in CWG 2022:
भारतीय प्लेयर्स कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत ही शानदार खेल दिखा रहे हैं.
इनमें कुश्ती में भारत में अब तक 12 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 6
पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीता है. इन रेसलर्स ने अपने विरोधी प्लेयर को
टिकने का मौका ही नहीं दिया और चारों खाने चित कर दिया. आज हम अपनी रिपोर्ट
में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले रेसलर्स
के बारे में बताएंगे.
विनेश
फोगाट बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई और ऐसा करने वाली वह पहली
भारतीय महिला पहलवान बनी. नेश फोगाट ने श्रीलंका की चामोडया केशानी को 4-0
से हराकर ये मैच अपने नाम किया. विनेश फोगाट ने विमेंस 53 KG वेट कैटेगरी
में मैच जीता.
कॉमनवेल्थ
गेम्स 2022 में भारत के लिए सबसे कुश्ती में सबसे पहला गोल्ड मेडल बजरंग
पूनिया ने दिलाया. फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2
से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया. वहीं, सेमीफाइनल में बजरंग ने अपने
विरोधी को 10-0 से शिकस्त दी थी. बजरंग पूनिया ने 2014 में सिल्वर मेडल और
2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. बजरंग पूनिया
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
2016
रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने 62 KG
फ्रीस्टाइल वर्ग में गोल्ड जीता. साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को चित (पिन)
कर चार अंक हासिल किए और मुकाबला जीता. वह कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और
2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं.
रवि
दहिया ने शानदार खेल दिखाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत
के लिए गोल्ड मेडल जीता. दहिया ने पुरूषों के 57 किग्रा फाइनल में
नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से
हराया.
युवा
पहलवान नवीन (Naveen) ने कुश्ती में गोल्ड मेडल फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग
में जीता. उन्होंने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया.
दीपक
पूनिया ने फाइनल में अपने से ज्यादा अनुभव वाले पाकिस्तान
के मोहम्मद इनाम को मात दी. दीपक पूनिया ने मोहम्मद इनाम को 3-0 से करारी
शिकस्त दी. पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत
चुके हैं, लेकिन इस बार दीपक पूनिया ने उन्हें टिकने का कोई मौका नहीं
दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया.
Indian Wrestlers in CWG 2022:
भारतीय प्लेयर्स कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत ही शानदार खेल दिखा रहे हैं.
इनमें कुश्ती में भारत में अब तक 12 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 6
पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीता है. इन रेसलर्स ने अपने विरोधी प्लेयर को
टिकने का मौका ही नहीं दिया और चारों खाने चित कर दिया. आज हम अपनी रिपोर्ट
में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले रेसलर्स
के बारे में बताएंगे.
विनेश
फोगाट बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई और ऐसा करने वाली वह पहली
भारतीय महिला पहलवान बनी. नेश फोगाट ने श्रीलंका की चामोडया केशानी को 4-0
से हराकर ये मैच अपने नाम किया. विनेश फोगाट ने विमेंस 53 KG वेट कैटेगरी
में मैच जीता.
कॉमनवेल्थ
गेम्स 2022 में भारत के लिए सबसे कुश्ती में सबसे पहला गोल्ड मेडल बजरंग
पूनिया ने दिलाया. फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2
से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया. वहीं, सेमीफाइनल में बजरंग ने अपने
विरोधी को 10-0 से शिकस्त दी थी. बजरंग पूनिया ने 2014 में सिल्वर मेडल और
2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. बजरंग पूनिया
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
2016
रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने 62 KG
फ्रीस्टाइल वर्ग में गोल्ड जीता. साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को चित (पिन)
कर चार अंक हासिल किए और मुकाबला जीता. वह कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और
2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं.
रवि
दहिया ने शानदार खेल दिखाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत
के लिए गोल्ड मेडल जीता. दहिया ने पुरूषों के 57 किग्रा फाइनल में
नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से
हराया.
युवा
पहलवान नवीन (Naveen) ने कुश्ती में गोल्ड मेडल फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग
में जीता. उन्होंने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया.
दीपक
पूनिया ने फाइनल में अपने से ज्यादा अनुभव वाले पाकिस्तान
के मोहम्मद इनाम को मात दी. दीपक पूनिया ने मोहम्मद इनाम को 3-0 से करारी
शिकस्त दी. पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत
चुके हैं, लेकिन इस बार दीपक पूनिया ने उन्हें टिकने का कोई मौका नहीं
दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया.