वेयर हाऊस भनपुरी मे कैशियर के पद पर कार्यरत् था आरोपी।
दिनांक 01.08.2022 को प्रार्थी वसीम हसन शेख पिता शेख हसन उम्र 40 वर्ष निवासी बी 69 503 नितिन शांति कापरेटिव सोसायटी से 01 मीरा रोड ईस्ट मुम्बई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रिलायंस जियो मार्ट के सीएबीटी प्रा.लि. के वेयर हाउस भनपुरी में कैशियर रेश्म लाल फेकर के द्वारा जियो मार्ट के प्रोडेक्ट ब्रिकी राशि 4745820 रूपये को गबन किया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क 591 / 22 धारा 408 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उमनि एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पर टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे कि मुखबीर सूचना एंव टावर लोकेशन के आधार पर बलौदाबाजार क्षेत्र में आरोपी का पता चलने पर टीम रवाना किया गया जो आरोपी थाना पलारी के कुसमुंडी गांव में अपने रिश्तेदार के घर छिपा मिला जिसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर 47,45,820 रूपये को गबन करना बताये आरोपी के पास से 10,18,000 रूपये नगद जप्त किया गया, तथा आरोपी द्वारा अपने गृह ग्राम अर्जुनी थाना भाठापारा में मकान निर्माण में 10,00,000 रूपये, ग्राम कोकड़ी थाना बलौदाबाजार में 10,50,000 रूपये का जमीन खरीदना व कश्मीर, उ.प्र. महाराष्ट्र, केरल घुमने में 2,00,000 रूपये तथा शेष रूपये को अन्य कार्यों में खर्चा करना बताये अरोपी रेशम को गिरफ्तार कर आज दिनांक 8/8/22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
नाम गिरफ्तार आरोपी- रेश्म लाल पिता संतोष फेकर उम्र 22 वर्ष साकिन अर्जुनी - थाना भाठापारा जिला बलौदाबाजार भाठापारा हाल- नागेश्वर नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर ।
वेयर हाऊस भनपुरी मे कैशियर के पद पर कार्यरत् था आरोपी।
दिनांक 01.08.2022 को प्रार्थी वसीम हसन शेख पिता शेख हसन उम्र 40 वर्ष निवासी बी 69 503 नितिन शांति कापरेटिव सोसायटी से 01 मीरा रोड ईस्ट मुम्बई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रिलायंस जियो मार्ट के सीएबीटी प्रा.लि. के वेयर हाउस भनपुरी में कैशियर रेश्म लाल फेकर के द्वारा जियो मार्ट के प्रोडेक्ट ब्रिकी राशि 4745820 रूपये को गबन किया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क 591 / 22 धारा 408 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उमनि एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पर टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे कि मुखबीर सूचना एंव टावर लोकेशन के आधार पर बलौदाबाजार क्षेत्र में आरोपी का पता चलने पर टीम रवाना किया गया जो आरोपी थाना पलारी के कुसमुंडी गांव में अपने रिश्तेदार के घर छिपा मिला जिसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर 47,45,820 रूपये को गबन करना बताये आरोपी के पास से 10,18,000 रूपये नगद जप्त किया गया, तथा आरोपी द्वारा अपने गृह ग्राम अर्जुनी थाना भाठापारा में मकान निर्माण में 10,00,000 रूपये, ग्राम कोकड़ी थाना बलौदाबाजार में 10,50,000 रूपये का जमीन खरीदना व कश्मीर, उ.प्र. महाराष्ट्र, केरल घुमने में 2,00,000 रूपये तथा शेष रूपये को अन्य कार्यों में खर्चा करना बताये अरोपी रेशम को गिरफ्तार कर आज दिनांक 8/8/22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
नाम गिरफ्तार आरोपी- रेश्म लाल पिता संतोष फेकर उम्र 22 वर्ष साकिन अर्जुनी - थाना भाठापारा जिला बलौदाबाजार भाठापारा हाल- नागेश्वर नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर ।