दूसरी बार जेन‍िफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने की शादी:

post

सिंगर जेन‍िफर लोपेज  और हॉलीवुड
एक्टर बेन एफ्लेक एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं।
बीते महीने बेन और जेनिफर ने लास वेगस में सरप्राइज वेडिंग की थी, जिसके
बाद अब दोनों ने जॉर्जिया में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में
दूसरी बार शादी की है। बेन और जेनिफर की इस शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और उनके फैन्स और सेलेब्स उन्हें बधाई
दे रहे हैं।

बेन और जेनिफर के वेडिंग फोटोज वायरल

बेन और जेनिफर की दूसरी शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से
वायरल हो रहे हैं। फैन्स इन्हें पसंद कर रहे हैं। बेन और जेनिफर की शादी
में मेट डेमन, जिमी किमेल, केसी एफ्लेक, ड्रीआ डि मेटिओ सहित कई सेलेब्स
मौजूद रहे। वहीं शादी में जेनिफर के बच्चे मैक्स व एमी और बेन के बच्चे
वॉयलेट, सरफीनिया और सेमुअल भी मौजूद रहे। इस खास मौके पर जेनिफर ने राल्फ
लौरेन की तैयार की गई ड्रेस पहनी थी।

फिर साथ हुए बेन और जेनिफर

याद दिला दें कि जेन‍िफर और बेन का रिश्ता करीब 20 साल पुराना है, लेकिन
उनका ब्रेकअप हो गया था, और फिर बाद में दोनों ने किसी और से शादी कर ली
थी। हालांकि बीते साल दोनों फिर से एक हो गए थे। बता दें कि एक ओर जहां
जेनिफर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है तो दूसरी ओर बेन ने अपनी दमदार एक्टिंग से
सभी का दिल जीता है। गौरतलब है कि अप्रैल में जेन‍िफर लोपेज और बेन एफेल्क
ने सगाई की थी और उस वक्त जेन‍िफर लोपेज की अंगूठी चर्चा में आ गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर की रिंग की कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर्स
थी, यानी भारतीय करेंसी में करीब 37 करोड़ रुपये। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस रिंग की कीमत 10 मिलियन से ज्यादा है, यानी
करीब 76 करोड़ रुपये।


सिंगर जेन‍िफर लोपेज  और हॉलीवुड
एक्टर बेन एफ्लेक एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं।
बीते महीने बेन और जेनिफर ने लास वेगस में सरप्राइज वेडिंग की थी, जिसके
बाद अब दोनों ने जॉर्जिया में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में
दूसरी बार शादी की है। बेन और जेनिफर की इस शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और उनके फैन्स और सेलेब्स उन्हें बधाई
दे रहे हैं।

बेन और जेनिफर के वेडिंग फोटोज वायरल

बेन और जेनिफर की दूसरी शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से
वायरल हो रहे हैं। फैन्स इन्हें पसंद कर रहे हैं। बेन और जेनिफर की शादी
में मेट डेमन, जिमी किमेल, केसी एफ्लेक, ड्रीआ डि मेटिओ सहित कई सेलेब्स
मौजूद रहे। वहीं शादी में जेनिफर के बच्चे मैक्स व एमी और बेन के बच्चे
वॉयलेट, सरफीनिया और सेमुअल भी मौजूद रहे। इस खास मौके पर जेनिफर ने राल्फ
लौरेन की तैयार की गई ड्रेस पहनी थी।

फिर साथ हुए बेन और जेनिफर

याद दिला दें कि जेन‍िफर और बेन का रिश्ता करीब 20 साल पुराना है, लेकिन
उनका ब्रेकअप हो गया था, और फिर बाद में दोनों ने किसी और से शादी कर ली
थी। हालांकि बीते साल दोनों फिर से एक हो गए थे। बता दें कि एक ओर जहां
जेनिफर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है तो दूसरी ओर बेन ने अपनी दमदार एक्टिंग से
सभी का दिल जीता है। गौरतलब है कि अप्रैल में जेन‍िफर लोपेज और बेन एफेल्क
ने सगाई की थी और उस वक्त जेन‍िफर लोपेज की अंगूठी चर्चा में आ गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर की रिंग की कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर्स
थी, यानी भारतीय करेंसी में करीब 37 करोड़ रुपये। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस रिंग की कीमत 10 मिलियन से ज्यादा है, यानी
करीब 76 करोड़ रुपये।


...
...
...
...
...
...
...
...