News Raipur Crime :: 2 अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर एवं खपाने वाले सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार:

post

    थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राऊण्ड पास चार पहिया वाहन में पकड़ा गया आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ।

नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।

ए.सी.सी.यू. अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही। आरोपियान ड्रग्स को लाए है दिल्ली से।

आरोपी आकाश भारद्वाज एवं गौरव सहगल है मूलतः दिल्ली के निवासी जो है ड्रग्स सप्लायर।

आरोपी सौरभ अग्रवाल करता है ड्रग्स को खपाने का काम।

आरोपी आकाश भारद्वाज एवं सौरभ अग्रवाल कुछ दिनों से है रायपुर में निवासरत।

 आरोपी आकाश भारद्वाज पूर्व में भी बिलासपुर में ड्रग्स के मामले में रह चुका है जेल निरूद्ध।

 आरोपियांे के कब्जे से कुल 10 ग्राम ड्रग्स कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये किया गया है जप्त।

घटना में प्रयुक्त मारूती सियाज़ कार क्रमांक सी जी/04/एल जैड/1100 को भी किया गया है जप्त।

आरोपियों के विरूद्व थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 234/22 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।


आरोपी गौरव सहगल एवं आकाश भारद्वाज दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में सौरभ अग्रवाल के पास सप्लाई करते है तथा सौरभ अग्रवाल ड्रग्स को खपाता है। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। 

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, सरफराज चिस्ती, मोह. सुल्तान आर. प्रमोद बेहरा, राकेश पाण्डेय, दिलीप जांगड़े, राजिक खान तथा थाना खम्हारडीह से उपनिरीक्षक राजभूषण सिंह तथा आर. सबरूद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।




    थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राऊण्ड पास चार पहिया वाहन में पकड़ा गया आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ।

नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।

ए.सी.सी.यू. अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही। आरोपियान ड्रग्स को लाए है दिल्ली से।

आरोपी आकाश भारद्वाज एवं गौरव सहगल है मूलतः दिल्ली के निवासी जो है ड्रग्स सप्लायर।

आरोपी सौरभ अग्रवाल करता है ड्रग्स को खपाने का काम।

आरोपी आकाश भारद्वाज एवं सौरभ अग्रवाल कुछ दिनों से है रायपुर में निवासरत।

 आरोपी आकाश भारद्वाज पूर्व में भी बिलासपुर में ड्रग्स के मामले में रह चुका है जेल निरूद्ध।

 आरोपियांे के कब्जे से कुल 10 ग्राम ड्रग्स कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये किया गया है जप्त।

घटना में प्रयुक्त मारूती सियाज़ कार क्रमांक सी जी/04/एल जैड/1100 को भी किया गया है जप्त।

आरोपियों के विरूद्व थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 234/22 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।


आरोपी गौरव सहगल एवं आकाश भारद्वाज दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में सौरभ अग्रवाल के पास सप्लाई करते है तथा सौरभ अग्रवाल ड्रग्स को खपाता है। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। 

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, सरफराज चिस्ती, मोह. सुल्तान आर. प्रमोद बेहरा, राकेश पाण्डेय, दिलीप जांगड़े, राजिक खान तथा थाना खम्हारडीह से उपनिरीक्षक राजभूषण सिंह तथा आर. सबरूद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।




...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...