हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक गणेश चतुर्थी
इस साल 31 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं बप्पा का स्वागत करने के
लिए बेहद खूबसूरती से तैयार होती हैं। इस खास दिन के लिए महिलाओं की पहली
पसंद ट्रेडिनशल आउटफिट होती है। अगर आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करना
चाहती हैं तो हम बता रहे हैं कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट आइडियाज।
1) टाई एंड डाई साड़ी- इस त्योहारी सीजन में
कुछ पारंपरिक लेकिन कूल दिखने के लिए आप इस तरह की साड़ी या यूट पहन सकते
हैं। बप्पा के आगमन के लिए कुछ ब्राइट रंग की आउटफिट चुनें जैसे लाल, पीला,
हरा या ऑरेंज।
2) जरदोजी और जरी कढ़ाई कुर्ता सेट- गणपति पर हैवी लुक
चाहते हैं तो जरी डिटेलिंग के साथ सॉफ्ट शेड्स में फीमेल डिजाइन किए गए
कुर्ता सेट बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। नई दुल्हनें इस तर के आउटफिट को
आसानी से कैरी कर सकती हैं।
3) केप स्टाइल अनारकली- विंटेज और कंटेम्पोरेरी का
परफेक्ट मिक्स चाहती हैं तो अनारकली के साथ केप और ग्लैम ज्वैलरी बढ़िया
है। इस तरह का एक शानदार अनारकली सेट आपके लुक को आकर्षक बनाने में खूब मदद
करेगा।
4) पर्ल वर्क के साथ लहंगा सेट- गणपति पार्टी के लिए लहंगा सेट पहना जा सकता है। बस एक सॉफ्ट और प्यारे से रंग को चुने।
5) शरारा सेट- इस स्पेशल त्योहार के लिए एक शरारा सेट
बेस्ट है। ये आपके लुक को आकर्षक बनाने में भी मदद करेगा। वहीं चिपचिपी
गर्मी में ये कम्फर्टेबल भी रहेगा।
6) फ्लोरल प्रिंट अनारकली दुपट्टा सेट- फूलों वाली अनारकली सेट बहुत ही सुंदर लगते हैं। खूबसूरत आकर्षक लुक पाने में इस तरह की आउटफिट बेस्ट है।
हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक गणेश चतुर्थी
इस साल 31 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं बप्पा का स्वागत करने के
लिए बेहद खूबसूरती से तैयार होती हैं। इस खास दिन के लिए महिलाओं की पहली
पसंद ट्रेडिनशल आउटफिट होती है। अगर आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करना
चाहती हैं तो हम बता रहे हैं कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट आइडियाज।
1) टाई एंड डाई साड़ी- इस त्योहारी सीजन में
कुछ पारंपरिक लेकिन कूल दिखने के लिए आप इस तरह की साड़ी या यूट पहन सकते
हैं। बप्पा के आगमन के लिए कुछ ब्राइट रंग की आउटफिट चुनें जैसे लाल, पीला,
हरा या ऑरेंज।
2) जरदोजी और जरी कढ़ाई कुर्ता सेट- गणपति पर हैवी लुक
चाहते हैं तो जरी डिटेलिंग के साथ सॉफ्ट शेड्स में फीमेल डिजाइन किए गए
कुर्ता सेट बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। नई दुल्हनें इस तर के आउटफिट को
आसानी से कैरी कर सकती हैं।
3) केप स्टाइल अनारकली- विंटेज और कंटेम्पोरेरी का
परफेक्ट मिक्स चाहती हैं तो अनारकली के साथ केप और ग्लैम ज्वैलरी बढ़िया
है। इस तरह का एक शानदार अनारकली सेट आपके लुक को आकर्षक बनाने में खूब मदद
करेगा।
4) पर्ल वर्क के साथ लहंगा सेट- गणपति पार्टी के लिए लहंगा सेट पहना जा सकता है। बस एक सॉफ्ट और प्यारे से रंग को चुने।
5) शरारा सेट- इस स्पेशल त्योहार के लिए एक शरारा सेट
बेस्ट है। ये आपके लुक को आकर्षक बनाने में भी मदद करेगा। वहीं चिपचिपी
गर्मी में ये कम्फर्टेबल भी रहेगा।
6) फ्लोरल प्रिंट अनारकली दुपट्टा सेट- फूलों वाली अनारकली सेट बहुत ही सुंदर लगते हैं। खूबसूरत आकर्षक लुक पाने में इस तरह की आउटफिट बेस्ट है।