राजकुमारी जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करें ये नेकलेस डिजाइन:

post

क्या आप केवल नेकलेस पहन राजकुमारी  लुक पाना चाहती हैं? तो इसके लिए
नेकलेस के ये डिजाइन देखें। आज हम आपके लिए ऐसे नेकलेस के डिजाइन लेकर आए
हैं जो आपकी साड़ी के साथ खूब जंचेंगे। 


जड़कन वर्क नेकलेस



jadkan necklace designजड़कन
वर्क देखने में बेहद सुंदर लगता है। खासतौर पर इसमें नेकलेस डिजाइन काफी
अच्छे होते हैं। अगर आप लहंगे में राजकुमारी जैसी दिखना चाहती हैं तो यह
नेकलेस पहनें। इसमें गुलाबी और हरे रंग के मोती लगे हैं। साथ ही ऊपर की तरफ
पर्ल भी लगाए गए हैं। जिससे यह नेकलेस एक दम रॉयल लग रहा है। इसमें डेजी
फ्लावर डिजाइन बनाया है और नीचे की तरफ ड्रॉप हैं। यह नेकलेस गोल्ड में आता
है।


जड़कन नेकलेस के साथ ईयररिंग्स न पहनें। साथ ही लाइट मेकअप करें।
पारंपरिक रॉयल लुक के लिए आप हेयर स्टाइल में खुले बाल रख सकती हैं। 


पिंक ड्रॉपिंग नेकलेस डिजाइन 


dropping necklace design


रानी कलर आंखों को सुकून देता है। इसलिए इस रंग के नेकलेस देखने में भी
काफी अच्छे लगते हैं। ड्रॉपिंग नेकलेस डिजाइन काफी पॉपुलर है। यह ड्रॉपिंग
नेकलेस पहन आप किसी अपसरा से कम नहीं लगेंगी। आपको इसमें कई डिजाइन मिल
जाएंगे। जैसे सिंपल मोती वर्क या फिर फ्लोरल डिजाइन। मार्केट में आपको
नेकलेस का पूरा सेट भी मिल जाएगा।


लेकिन इस तरह के नेकलेस के साथ छोटे ईयररिंग्स पहनें। इससे आपका लुक
बेहद एलिगेंट लगेगा। मार्केट में आपको इसके हजारों डिजाइन मिल जाएंगे। इस
तरह के नेकलेस के दाम 1000 रूपये से शुरू हैं। आपको नेकलेस में मल्टीकलर भी
मिल जाएंगे, जो ज्यादातर साड़ी पर सूट करेगा। 


लीव्स डिजाइन नेकलेस 



leaves necklace designनेकलेस
हमारे पूरे लुक को बदल देता है। इसलिए आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन में
नेकलेस के डिफरेंट डिजाइन्स को जरूर ऐड करना चाहिए। आप इस नेकलेस को हैवी
एंब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं यह नेकलेस डिजाइन आपकी
खूबसूरती में चार चांद लगाएगा ।शिमरी आईज के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं।
खुले बाल से अपने लुक को कंप्लीट करें। इसका डिजाइन इतना सिंपल और
अट्रैक्टिव है कि हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी। 





ट्रेडिशनल ज्वेलरी



traditional necklace designराजकुमारी
लुक के लिए आपको ट्रेडिशनल नेकलेस पहनना चाहिए। इस तरह के नेकलेस डिजाइन
में आपको बॉक्स डिजाइन मिलेंगे। इसे आप एंटिंक ज्वेलरी भी कह सकते हैं। आप
चाहें तो फोटो में दिखाए गए डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। (बिछिया डिजाइन)



इन बातों का रखें ध्यान


  • अगर आप नेकलेस खरीद रही हैं तो फेस कट पर भी ध्यान दें। गलत नेकलेस डिजाइन से भी आपका लुक खराब हो सकता है। 
  • नेकलेस के साथ हेयरस्टाइल का भी खास ध्यान रखें। डिजाइन के हिसाब से ही हेयरस्टाइल चुनें। 
  • अपने आउटफिट के अनुसार ही नेकलेस चुनें। जैसे अगर आप हैवी डिजाइन की ड्रेस पहन रही हैं तो सिंपल नेकलेस डिजाइन चुनें। 
  • ओकेशन के हिसाब से नेकलेस खरीदें।


क्या आप केवल नेकलेस पहन राजकुमारी  लुक पाना चाहती हैं? तो इसके लिए
नेकलेस के ये डिजाइन देखें। आज हम आपके लिए ऐसे नेकलेस के डिजाइन लेकर आए
हैं जो आपकी साड़ी के साथ खूब जंचेंगे। 


जड़कन वर्क नेकलेस



jadkan necklace designजड़कन
वर्क देखने में बेहद सुंदर लगता है। खासतौर पर इसमें नेकलेस डिजाइन काफी
अच्छे होते हैं। अगर आप लहंगे में राजकुमारी जैसी दिखना चाहती हैं तो यह
नेकलेस पहनें। इसमें गुलाबी और हरे रंग के मोती लगे हैं। साथ ही ऊपर की तरफ
पर्ल भी लगाए गए हैं। जिससे यह नेकलेस एक दम रॉयल लग रहा है। इसमें डेजी
फ्लावर डिजाइन बनाया है और नीचे की तरफ ड्रॉप हैं। यह नेकलेस गोल्ड में आता
है।


जड़कन नेकलेस के साथ ईयररिंग्स न पहनें। साथ ही लाइट मेकअप करें।
पारंपरिक रॉयल लुक के लिए आप हेयर स्टाइल में खुले बाल रख सकती हैं। 


पिंक ड्रॉपिंग नेकलेस डिजाइन 


dropping necklace design


रानी कलर आंखों को सुकून देता है। इसलिए इस रंग के नेकलेस देखने में भी
काफी अच्छे लगते हैं। ड्रॉपिंग नेकलेस डिजाइन काफी पॉपुलर है। यह ड्रॉपिंग
नेकलेस पहन आप किसी अपसरा से कम नहीं लगेंगी। आपको इसमें कई डिजाइन मिल
जाएंगे। जैसे सिंपल मोती वर्क या फिर फ्लोरल डिजाइन। मार्केट में आपको
नेकलेस का पूरा सेट भी मिल जाएगा।


लेकिन इस तरह के नेकलेस के साथ छोटे ईयररिंग्स पहनें। इससे आपका लुक
बेहद एलिगेंट लगेगा। मार्केट में आपको इसके हजारों डिजाइन मिल जाएंगे। इस
तरह के नेकलेस के दाम 1000 रूपये से शुरू हैं। आपको नेकलेस में मल्टीकलर भी
मिल जाएंगे, जो ज्यादातर साड़ी पर सूट करेगा। 


लीव्स डिजाइन नेकलेस 



leaves necklace designनेकलेस
हमारे पूरे लुक को बदल देता है। इसलिए आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन में
नेकलेस के डिफरेंट डिजाइन्स को जरूर ऐड करना चाहिए। आप इस नेकलेस को हैवी
एंब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं यह नेकलेस डिजाइन आपकी
खूबसूरती में चार चांद लगाएगा ।शिमरी आईज के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं।
खुले बाल से अपने लुक को कंप्लीट करें। इसका डिजाइन इतना सिंपल और
अट्रैक्टिव है कि हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी। 





ट्रेडिशनल ज्वेलरी



traditional necklace designराजकुमारी
लुक के लिए आपको ट्रेडिशनल नेकलेस पहनना चाहिए। इस तरह के नेकलेस डिजाइन
में आपको बॉक्स डिजाइन मिलेंगे। इसे आप एंटिंक ज्वेलरी भी कह सकते हैं। आप
चाहें तो फोटो में दिखाए गए डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। (बिछिया डिजाइन)



इन बातों का रखें ध्यान


  • अगर आप नेकलेस खरीद रही हैं तो फेस कट पर भी ध्यान दें। गलत नेकलेस डिजाइन से भी आपका लुक खराब हो सकता है। 
  • नेकलेस के साथ हेयरस्टाइल का भी खास ध्यान रखें। डिजाइन के हिसाब से ही हेयरस्टाइल चुनें। 
  • अपने आउटफिट के अनुसार ही नेकलेस चुनें। जैसे अगर आप हैवी डिजाइन की ड्रेस पहन रही हैं तो सिंपल नेकलेस डिजाइन चुनें। 
  • ओकेशन के हिसाब से नेकलेस खरीदें।


...
...
...
...
...
...
...
...