News Raipur Crime (थाना मौदहापारा) :: पुरानी रंजिश को लेकर तलवार से वार कर जान लेवा हमला करने वाला फरार आरोपी मोह. अबिद शहजादा उर्फ छोटा आलू गिरफ्तार:

post

       प्रार्थी हफीजूद्दीन ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अफरोज बाग मौदहापारा में रहता है। प्रार्थी दिनांक 27.06.2022 की रात्रि लगभग 08.00 बजे घर से अपने दोस्तों से मिलने के लिए रजबंधा मैदान गया था। जहां प्रार्थी अपने दोस्त शेरू तथा इरफान के साथ कल्लू गैरेज में बैठकर आपस में बातचीत कर रहा था, तभी रजबंधा मैदान मौदहापारा निवासी गफ्फार अपने साथी सानू, आसू तथा आलू के साथ वहां आकर पुरानी रंजिश के चलते हाथ में रखे तलवार से प्रार्थी की हत्या करने की नियत से प्रार्थी के सिर तथा दाहिने हाथ पर वार कर प्रार्थी को गहरी चोटें पहुंचाई। जिस पर गफ्फार, सानू, आसू एवं आलू के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 125/2022 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था l       वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मौदहापारा की टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी अब्दूल गफ्फार एवं शेख शहनाबाज निवासी मौदहापारा रायपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रकरण में आरोपी मोह. आबिद शहजादा उर्फ छोटा आलू निवासी मौदहापारा रायपुर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसकी थाना मौदहापारा की टीम द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर मौदहापारा पुलिस द्वारा आरोपी मोह. आबिद शहजादा उर्फ छोटा आलू  को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। 



       प्रार्थी हफीजूद्दीन ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अफरोज बाग मौदहापारा में रहता है। प्रार्थी दिनांक 27.06.2022 की रात्रि लगभग 08.00 बजे घर से अपने दोस्तों से मिलने के लिए रजबंधा मैदान गया था। जहां प्रार्थी अपने दोस्त शेरू तथा इरफान के साथ कल्लू गैरेज में बैठकर आपस में बातचीत कर रहा था, तभी रजबंधा मैदान मौदहापारा निवासी गफ्फार अपने साथी सानू, आसू तथा आलू के साथ वहां आकर पुरानी रंजिश के चलते हाथ में रखे तलवार से प्रार्थी की हत्या करने की नियत से प्रार्थी के सिर तथा दाहिने हाथ पर वार कर प्रार्थी को गहरी चोटें पहुंचाई। जिस पर गफ्फार, सानू, आसू एवं आलू के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 125/2022 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था l       वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मौदहापारा की टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी अब्दूल गफ्फार एवं शेख शहनाबाज निवासी मौदहापारा रायपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रकरण में आरोपी मोह. आबिद शहजादा उर्फ छोटा आलू निवासी मौदहापारा रायपुर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसकी थाना मौदहापारा की टीम द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर मौदहापारा पुलिस द्वारा आरोपी मोह. आबिद शहजादा उर्फ छोटा आलू  को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। 



...
...
...
...
...
...
...
...