हमें ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, डार्क सर्कल्स, दाने-मुंहासे और पोर्स जैसी
स्किन समस्याएं होती रहती हैं। हम हमेशा ट्राई करते हैं मार्केट प्रोडक्ट
की जगह घर पर मौजूद चीजों को उपयोग में लाएं। एलोवेरा एक ऐसा ब्यूटी
प्रोडक्ट है जो ज्यादातर घरों में मौजूद रहता है। इसका इस्तेमाल कई रूपों
में किया जा सकता है। हम इससे पैक बना सकते हैं, स्क्रब बना सकते हैं और
जेल भी बना सकते हैं। यह हमारे चेहरे से गंदगी हटाने, रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने, चेहरे
से दाग-धब्बे और आंखों के काले घेरों को कम करने का काम भी करता है। रात को
सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और चेहरे को
निखार मिलता है। किसी भी तरह का एसेंशियल ऑयल हमारी त्वचा के लिए लाभदायक
होता है। आज हम ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी द्वारा लार्ज पोर्स को कम करने के लिए बताए गए घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं। जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।
एलोवेरा जेल, जोजोबा ऑयल और मिंट ऑयल
किसी भी तरह का एसेंशियल ऑयल हमारी त्वचा के लिए लाभदायक होता है।
जोजोबा ऑयल हमारे चेहरे से दाने-मुंहासे की समस्या को दूर करता है और त्वचा
को मॉइस्चराइज करता है। जोजोबा ऑयल बालों के साथ-साथ चेहरे के लिए भी
फायदेमंद होता है।
जोजोबा ऑयल की तरह मिंट ऑयल भी त्वचा के लिए कई तरह से लाभदायक होता है। यह चेहरे से ऑयल हटाने, एक्ने की समस्याको कम करने और स्किन को हाइड्रेट करने के काम आता है। मिंट ऑयल डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर पोर्स को क्लीन करने में मदद करता है।
सामग्री-
- एलोवेरा जेल- 1 पत्ता
- जोजोबा ऑयल- 4-5 बूंद
- मिंट ऑयल- 4-5 बूंद
विधि-
- सबसे पहले एलोवेरा का 1 पत्ता तोड़ कर साइड से उसके कांटों को चाकू से काट कर हटा दें।
- अब एलोवेरा के दो भाग करें और एक चम्मच से उसके अंदर का जेली वाला भाग कटोरी में निकल दें।
- इसके बाद एलोवेरा के अंदर के भाग को मिक्सी में पीस कर उसका जेल बना लें और कटोरी में रख लें।
- अब एलोवेरा जेल में 4-5 बूंद जोजोबा ऑयल और 4-5 बूंद मिंट ऑयल की डाल कर इसे अच्छे से मिक्स कर दें।
- अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
एलोवेरा जेल, टी ट्री ऑयल और मिंट ऑयल
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी दिक्कतों के लिए किया जाता है। टी ट्री ऑयल मुहांसों को कम करने और स्किन से ऑयल हटाने के काम आता है।
सामग्री-
- एलोवेरा जेल- 1 कटोरी
- टी ट्री ऑयल- 4-5 बूंद
- मिंट ऑयल- 4-5 बूंद
विधि-
- आप मार्केट से लिया या घर पर बना 1 कटोरी ताज़ा एलोवेरा जेल लें।
- उसमें 4-5 बूंद टी ट्री ऑयल और 4-5 बूंद मिंट ऑयल की डाल कर मिक्स कर दें।
- इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें और लगा लें।
एलोवेरा जेल और बेसिल ऑयल
तुलसी जितनी लाभदायक स्वास्थ्य के लिए होती है उतने ही लाभदायक त्वचा के
लिए भी होती है। बेसिल ऑयल त्वचा पर लगाने के कई फायदे हैं। यह त्वचा को डिटॉक्सिफाई करता है, ड्राइनेस कम करता है, स्किन को ग्लो देता है और त्वचा से जुड़े संक्रमण को दूर रखता है।
सामग्री-
- एलोवेरा जेल- 1 कटोरी
- बेसिल ऑयल- 6-7 बूंद
विधि-
- एक कटोरी एलोवेरा जेल लें।
- एलोवेरा जेल में 6-7 बूंद बेसिल ऑयल की डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
नोट-
- जिस भी बर्तन का आप इस्तेमाल कर रही हैं वह साफ होना चाहिए।
- इन जेल को आप 3-4 दिन अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
- किसी भी एसेंशियल ऑयल की 6-7 बूंदें डाली जा सकती हैं।
हमें ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, डार्क सर्कल्स, दाने-मुंहासे और पोर्स जैसी
स्किन समस्याएं होती रहती हैं। हम हमेशा ट्राई करते हैं मार्केट प्रोडक्ट
की जगह घर पर मौजूद चीजों को उपयोग में लाएं। एलोवेरा एक ऐसा ब्यूटी
प्रोडक्ट है जो ज्यादातर घरों में मौजूद रहता है। इसका इस्तेमाल कई रूपों
में किया जा सकता है। हम इससे पैक बना सकते हैं, स्क्रब बना सकते हैं और
जेल भी बना सकते हैं। यह हमारे चेहरे से गंदगी हटाने, रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने, चेहरे
से दाग-धब्बे और आंखों के काले घेरों को कम करने का काम भी करता है। रात को
सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और चेहरे को
निखार मिलता है। किसी भी तरह का एसेंशियल ऑयल हमारी त्वचा के लिए लाभदायक
होता है। आज हम ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी द्वारा लार्ज पोर्स को कम करने के लिए बताए गए घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं। जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।
एलोवेरा जेल, जोजोबा ऑयल और मिंट ऑयल
किसी भी तरह का एसेंशियल ऑयल हमारी त्वचा के लिए लाभदायक होता है।
जोजोबा ऑयल हमारे चेहरे से दाने-मुंहासे की समस्या को दूर करता है और त्वचा
को मॉइस्चराइज करता है। जोजोबा ऑयल बालों के साथ-साथ चेहरे के लिए भी
फायदेमंद होता है।
जोजोबा ऑयल की तरह मिंट ऑयल भी त्वचा के लिए कई तरह से लाभदायक होता है। यह चेहरे से ऑयल हटाने, एक्ने की समस्याको कम करने और स्किन को हाइड्रेट करने के काम आता है। मिंट ऑयल डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर पोर्स को क्लीन करने में मदद करता है।
सामग्री-
- एलोवेरा जेल- 1 पत्ता
- जोजोबा ऑयल- 4-5 बूंद
- मिंट ऑयल- 4-5 बूंद
विधि-
- सबसे पहले एलोवेरा का 1 पत्ता तोड़ कर साइड से उसके कांटों को चाकू से काट कर हटा दें।
- अब एलोवेरा के दो भाग करें और एक चम्मच से उसके अंदर का जेली वाला भाग कटोरी में निकल दें।
- इसके बाद एलोवेरा के अंदर के भाग को मिक्सी में पीस कर उसका जेल बना लें और कटोरी में रख लें।
- अब एलोवेरा जेल में 4-5 बूंद जोजोबा ऑयल और 4-5 बूंद मिंट ऑयल की डाल कर इसे अच्छे से मिक्स कर दें।
- अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
एलोवेरा जेल, टी ट्री ऑयल और मिंट ऑयल
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी दिक्कतों के लिए किया जाता है। टी ट्री ऑयल मुहांसों को कम करने और स्किन से ऑयल हटाने के काम आता है।
सामग्री-
- एलोवेरा जेल- 1 कटोरी
- टी ट्री ऑयल- 4-5 बूंद
- मिंट ऑयल- 4-5 बूंद
विधि-
- आप मार्केट से लिया या घर पर बना 1 कटोरी ताज़ा एलोवेरा जेल लें।
- उसमें 4-5 बूंद टी ट्री ऑयल और 4-5 बूंद मिंट ऑयल की डाल कर मिक्स कर दें।
- इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें और लगा लें।
एलोवेरा जेल और बेसिल ऑयल
तुलसी जितनी लाभदायक स्वास्थ्य के लिए होती है उतने ही लाभदायक त्वचा के
लिए भी होती है। बेसिल ऑयल त्वचा पर लगाने के कई फायदे हैं। यह त्वचा को डिटॉक्सिफाई करता है, ड्राइनेस कम करता है, स्किन को ग्लो देता है और त्वचा से जुड़े संक्रमण को दूर रखता है।
सामग्री-
- एलोवेरा जेल- 1 कटोरी
- बेसिल ऑयल- 6-7 बूंद
विधि-
- एक कटोरी एलोवेरा जेल लें।
- एलोवेरा जेल में 6-7 बूंद बेसिल ऑयल की डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
नोट-
- जिस भी बर्तन का आप इस्तेमाल कर रही हैं वह साफ होना चाहिए।
- इन जेल को आप 3-4 दिन अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
- किसी भी एसेंशियल ऑयल की 6-7 बूंदें डाली जा सकती हैं।