अगर आप छतीसगढ़ जा रहे हैं तो यहां कई ऐसे ऑफबीट पर्यटक स्थल है जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. नीचे देखिए उनकी लिस्ट......
घुमक्कड़ी के शौकीन लोग हमेशा एक नए टूरिस्ट स्पॉट की तलाश
में रहते हैं. देश में एक से बढ़कर एक खूबूसरत पर्यटन स्थल हैं लेकिन नेचर
लवर्स हमेशा ही प्रकृति की खूबसूरती से रचे बसे इलाकों की तलाश में रहते
हैं. देश में अभी भी कई ऐसे खूबसूरत और अनछुए हिस्से ऐसे हैं जहां की
खूबसूरती अनदेखी है और ये किसी का भी मन मोह ले. आज हम आपको छत्तीसगढ़
(Chhattisgarh) की कुछ ऐसी ही खूबसूरत नेचर स्पॉट्स के बारे में बताएंगे
जहां आप एक परफेक्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
बर्नवापारा
फॉरेस्ट रिजर्व - बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य को साल 1976 में स्थापित
किया गया था. करीब ढाई सौ वर्ग किलोमीटर इलाके में पैले इस फॉरेस्ट रिजर्व
में आप प्रकृति की असली खूबसूरती के दर्शन कर पाएंगे.
भोरमदेव
मंदिर - कोणार्क के सूर्य मंदिर की तर्ज पर बनाया गया भोरमदेव मंदिर
सातवीं शताब्दी में निर्मित माना जाता है. इस प्राचीन मंदिर को छत्तीसगढ़
का खजुराहो भी कहा जाता है. भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की वास्तुकला
आपका मन मोह लेगी.
चार्रे
मर्रे झरना - चार्रे मार्रे झरना करीब 16 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. यहां
इसके तालाब में टूरिस्ट की मस्ती दिखती है तो साथ ही आसपास की शांति एक
बेहद सुकून भरी जगह है.
हिल
स्टेशन चिरमिरी - कोरिया जिले में मौजूद चिरमिरी एक बेहद खूबसूरत जगह है.
इसे छत्तीसगढ़ की जन्नत के तौर पर जाना जाता है. हसदेव नदी के किनारे मौजूद
इस जगह पर आप फैमिली के साथ एक शानदार ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं.
चित्रकूट
वॉटरफॉल्स - देश के सबसे अहम इकोटूरिज्म डेस्टीनेशन्स में छत्तीसगढ़ भी
शामिल है. यहां झरने, छोटी पहाड़ियों और हरियाली देखकर किसी का भी मन वाह
कर उठेगा. बस्तर जिले में मौजूद चित्रकूट वॉटरफॉल्स को मिनी नियाग्रा भी
कहा जाता है. करीब सौ फीट की ऊंचाई से गिरने वाला ये फॉल शानदार टूरिस्ट
स्पॉट है.
अगर आप छतीसगढ़ जा रहे हैं तो यहां कई ऐसे ऑफबीट पर्यटक स्थल है जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. नीचे देखिए उनकी लिस्ट......
घुमक्कड़ी के शौकीन लोग हमेशा एक नए टूरिस्ट स्पॉट की तलाश
में रहते हैं. देश में एक से बढ़कर एक खूबूसरत पर्यटन स्थल हैं लेकिन नेचर
लवर्स हमेशा ही प्रकृति की खूबसूरती से रचे बसे इलाकों की तलाश में रहते
हैं. देश में अभी भी कई ऐसे खूबसूरत और अनछुए हिस्से ऐसे हैं जहां की
खूबसूरती अनदेखी है और ये किसी का भी मन मोह ले. आज हम आपको छत्तीसगढ़
(Chhattisgarh) की कुछ ऐसी ही खूबसूरत नेचर स्पॉट्स के बारे में बताएंगे
जहां आप एक परफेक्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
बर्नवापारा
फॉरेस्ट रिजर्व - बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य को साल 1976 में स्थापित
किया गया था. करीब ढाई सौ वर्ग किलोमीटर इलाके में पैले इस फॉरेस्ट रिजर्व
में आप प्रकृति की असली खूबसूरती के दर्शन कर पाएंगे.
भोरमदेव
मंदिर - कोणार्क के सूर्य मंदिर की तर्ज पर बनाया गया भोरमदेव मंदिर
सातवीं शताब्दी में निर्मित माना जाता है. इस प्राचीन मंदिर को छत्तीसगढ़
का खजुराहो भी कहा जाता है. भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की वास्तुकला
आपका मन मोह लेगी.
चार्रे
मर्रे झरना - चार्रे मार्रे झरना करीब 16 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. यहां
इसके तालाब में टूरिस्ट की मस्ती दिखती है तो साथ ही आसपास की शांति एक
बेहद सुकून भरी जगह है.
हिल
स्टेशन चिरमिरी - कोरिया जिले में मौजूद चिरमिरी एक बेहद खूबसूरत जगह है.
इसे छत्तीसगढ़ की जन्नत के तौर पर जाना जाता है. हसदेव नदी के किनारे मौजूद
इस जगह पर आप फैमिली के साथ एक शानदार ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं.
चित्रकूट
वॉटरफॉल्स - देश के सबसे अहम इकोटूरिज्म डेस्टीनेशन्स में छत्तीसगढ़ भी
शामिल है. यहां झरने, छोटी पहाड़ियों और हरियाली देखकर किसी का भी मन वाह
कर उठेगा. बस्तर जिले में मौजूद चित्रकूट वॉटरफॉल्स को मिनी नियाग्रा भी
कहा जाता है. करीब सौ फीट की ऊंचाई से गिरने वाला ये फॉल शानदार टूरिस्ट
स्पॉट है.