सर्दियों के मौसम में ड्राय होने लग जाती है। ऐसे में अगर आप स्किन को
हाइड्रेट करना चाहते हैं, तो आपको हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करना
चाहिए। जिससे कि आपकी स्किन न सिर्फ हाइड्रेट रहे बल्कि ये मॉश्चराइज भी हो
जाए। आज हम आपको ऐसे ही टोनर बता रहे हैं जिन्हें बनाना बेहद आसान है। आप
इन्हें बनाकर 15-20 दिनों तक फ्रिज में रखकर भी यूज कर सकते हैं। आइए,
जानते हैं कैसे बनाएं-
ग्लिसरीन और रोज वॉटर
आप ग्लिसरीन और रोज वॉटर से टोनर बना सकते हैं। इसके लिए आप एक बोतल में
रोज वॉटर लेकर इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिला लें। इसे भरकर स्प्रे बोतल में
रख दें।
ऑरेंज जूस और रोज वॉटर
आपको इसके लिए नेचुरल ऑरेंज वॉटर लेना है। एक ऑरेंज लेकर इसे नींबू क्रशर
में डालकर जूस निकाल लें। अब इसे रोज वॉटर के साथ मिला लें। आपका
हाइड्रेटिंग टोनर तैयार है।
चुकंदर और रोज वॉटर
आप एक चुकंदर लेकर इसे कद्दूकस ले लें। अब इसे पीसकर इसका जूस निकाल लें।
अब इसके जूस को गुलाब जल के साथ मिला लें। आपका होममेड टोनर तैयार है।
एलोवेरा जेल और रोज वॉटर
एलोवेरा जेल के साथ रोज वॉटर मिलाकर भी टोनर बनाया जा सकता है। इसके लिए
फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर इसे पीस लें। अब इसे रोज वॉटर के साथ मिला लें।
आपका टोनर तैयार है।
दालचीनी और रोज वॉटर
आपको दालचीनी को पानी में डालकर उबालना है। 20 मिनट उबलने के बाद इसे छान
लें और अब इसमें रोज वॉटर मिला लें। आपका हाइड्रेटिंग टोनर तैयार है।
सर्दियों के मौसम में ड्राय होने लग जाती है। ऐसे में अगर आप स्किन को
हाइड्रेट करना चाहते हैं, तो आपको हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करना
चाहिए। जिससे कि आपकी स्किन न सिर्फ हाइड्रेट रहे बल्कि ये मॉश्चराइज भी हो
जाए। आज हम आपको ऐसे ही टोनर बता रहे हैं जिन्हें बनाना बेहद आसान है। आप
इन्हें बनाकर 15-20 दिनों तक फ्रिज में रखकर भी यूज कर सकते हैं। आइए,
जानते हैं कैसे बनाएं-
ग्लिसरीन और रोज वॉटर
आप ग्लिसरीन और रोज वॉटर से टोनर बना सकते हैं। इसके लिए आप एक बोतल में
रोज वॉटर लेकर इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिला लें। इसे भरकर स्प्रे बोतल में
रख दें।
ऑरेंज जूस और रोज वॉटर
आपको इसके लिए नेचुरल ऑरेंज वॉटर लेना है। एक ऑरेंज लेकर इसे नींबू क्रशर
में डालकर जूस निकाल लें। अब इसे रोज वॉटर के साथ मिला लें। आपका
हाइड्रेटिंग टोनर तैयार है।
चुकंदर और रोज वॉटर
आप एक चुकंदर लेकर इसे कद्दूकस ले लें। अब इसे पीसकर इसका जूस निकाल लें।
अब इसके जूस को गुलाब जल के साथ मिला लें। आपका होममेड टोनर तैयार है।
एलोवेरा जेल और रोज वॉटर
एलोवेरा जेल के साथ रोज वॉटर मिलाकर भी टोनर बनाया जा सकता है। इसके लिए
फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर इसे पीस लें। अब इसे रोज वॉटर के साथ मिला लें।
आपका टोनर तैयार है।
दालचीनी और रोज वॉटर
आपको दालचीनी को पानी में डालकर उबालना है। 20 मिनट उबलने के बाद इसे छान
लें और अब इसमें रोज वॉटर मिला लें। आपका हाइड्रेटिंग टोनर तैयार है।