कटरीना कैफ ने देसी बहू वाले लुक में फिर जीता दिल, सिंदूरभरी लंबी मांग बनी ट्रेंड सेटर:

post

कटरीना कैफ शादी के बाद अपने देसी लुक्स से
कई बार फैन्स को इम्प्रेस कर चुकी हैं। अब उनके पहले करवाचौथ की तस्वीरें
सुर्खियों में हैं। वह लाल साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। उनकी
सिंदूरभरी लंबी मांग ने भी सबका ध्यान खींचा। सुर्ख लाल सिंदूर उन पर काफी
सूट कर रहा था। करवाचौथ पर कटरीना कौशल फैमिली के रंग में रंगी दिखीं।
उन्होंने लाल चूड़ा और सुहाग की चुनरी भी पहनी थी। यहां जानें कटरीना के
लुक में क्या खास था।

लुक को खूबसूरती से किया बैलेंस

करवाचौथ पर कटरीना सिंपल के साथ बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने
अपने मेकअप को आउटफिट के साथ खूबसूरती से बैलेंस किया था। लाल साड़ी के साथ
उन्होंने सिंपल लाल बिंदी और लंबी सुर्ख मांग भरी थी। लुक बहुत लाउड न लगे
इसलिए उन्होंने लिप कलर नैचुरल न्यूड रखा था। जूलरी के नाम पर उन्होंने
मंगलसूत्र, चूड़ी और डैंगलर्स पहने थे। मिड पार्टिंग के साथ खुले बालों में
कटरीना बेहद प्यारी दिख रही थीं। वह टिपिटल इंडियन बहू वाले लुक में थीं।
कटरीना के पूरे लुक में उनकी लंबी मांग ने ध्यान खींचा। महिलाएं जहां लंबे
वक्त से छोटी सी मांग भर रही हैं। कटरीना की लंबी मांग ने उन्हें ट्रेंड
सेटर लुक दिया। 

सूट में भी दिखीं प्रिटी

कटरीना कैफ वेस्टर्न लुक में प्रिटी दिखती हैं तो उनके देसी लुक
फैन्स को काफी पसंद आते हैं। शादी वाले दिन ही कटरीना ने हिंट दे दी थी कि
उन्हें भारतीय ट्रडिशनल लुक काफी पसंद हैं। शादी के बाद कटरीना जब पहली बार
विकी कौशल के साथ नजर आईं तो उन्होंने पिंकिश न्यूड सूट पहना था। दुपट्टे
की एंब्रॉड्री से मैच करती हुई जूलरी और लंबी सुर्ख मांग भरी थी जो उन्हें
एकदम फ्रेश लुक दे रही थी। 

कौशल फैमिली के रंग में रंगी

शादी के बाद पहली लोहड़ी पर कटरीना की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इस
दौरान भी उन्होंने लाल रंग का सूलवार सूट पहना था। सिंपल पंजाबी कुड़ी लुक
में उन्होंने तारीफें बटोरी थीं।


कटरीना कैफ शादी के बाद अपने देसी लुक्स से
कई बार फैन्स को इम्प्रेस कर चुकी हैं। अब उनके पहले करवाचौथ की तस्वीरें
सुर्खियों में हैं। वह लाल साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। उनकी
सिंदूरभरी लंबी मांग ने भी सबका ध्यान खींचा। सुर्ख लाल सिंदूर उन पर काफी
सूट कर रहा था। करवाचौथ पर कटरीना कौशल फैमिली के रंग में रंगी दिखीं।
उन्होंने लाल चूड़ा और सुहाग की चुनरी भी पहनी थी। यहां जानें कटरीना के
लुक में क्या खास था।

लुक को खूबसूरती से किया बैलेंस

करवाचौथ पर कटरीना सिंपल के साथ बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने
अपने मेकअप को आउटफिट के साथ खूबसूरती से बैलेंस किया था। लाल साड़ी के साथ
उन्होंने सिंपल लाल बिंदी और लंबी सुर्ख मांग भरी थी। लुक बहुत लाउड न लगे
इसलिए उन्होंने लिप कलर नैचुरल न्यूड रखा था। जूलरी के नाम पर उन्होंने
मंगलसूत्र, चूड़ी और डैंगलर्स पहने थे। मिड पार्टिंग के साथ खुले बालों में
कटरीना बेहद प्यारी दिख रही थीं। वह टिपिटल इंडियन बहू वाले लुक में थीं।
कटरीना के पूरे लुक में उनकी लंबी मांग ने ध्यान खींचा। महिलाएं जहां लंबे
वक्त से छोटी सी मांग भर रही हैं। कटरीना की लंबी मांग ने उन्हें ट्रेंड
सेटर लुक दिया। 

सूट में भी दिखीं प्रिटी

कटरीना कैफ वेस्टर्न लुक में प्रिटी दिखती हैं तो उनके देसी लुक
फैन्स को काफी पसंद आते हैं। शादी वाले दिन ही कटरीना ने हिंट दे दी थी कि
उन्हें भारतीय ट्रडिशनल लुक काफी पसंद हैं। शादी के बाद कटरीना जब पहली बार
विकी कौशल के साथ नजर आईं तो उन्होंने पिंकिश न्यूड सूट पहना था। दुपट्टे
की एंब्रॉड्री से मैच करती हुई जूलरी और लंबी सुर्ख मांग भरी थी जो उन्हें
एकदम फ्रेश लुक दे रही थी। 

कौशल फैमिली के रंग में रंगी

शादी के बाद पहली लोहड़ी पर कटरीना की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इस
दौरान भी उन्होंने लाल रंग का सूलवार सूट पहना था। सिंपल पंजाबी कुड़ी लुक
में उन्होंने तारीफें बटोरी थीं।


...
...
...
...
...
...
...
...