डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म के लिए लंदन में शूटिंग कर रहीं करनी कपूर का फर्स्ट लुक :

post

नई दिल्ली जल्द ही जाने माने डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी। कुछ दिन
पहले ही करीना इस फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुईं थीं। इन दिनों वे
लंदन में ही हैं और इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म के लिए
शूटिंग कर रहीं करीना का लुक भी लीक हो गया है। फैंस ने करीना के फिल्म की
शूटिंग के दौरान फिल्माए गए एक क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

करीना इस किरदार में आएंगी नजर 

हंसल मेहता जल्द ही करीना स्टारर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिलहाल इस
फिल्म के नाम की कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अब इस फिल्म में करीना का
फर्स्ट लुक जरूर सामने आ गया है। फिल्म की शूटिंग से एक वीडियो reditt
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना हेड टू टो फार्मल लुक
में नजर आ रही हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना इस फिल्म में डिटेक्टिव
के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित बताई जा
रही है। 

यहां देखें करीना कपूर हंसल मेहता की फिल्म से फर्स्ट लुक वीडियो-

मर्डर मिस्ट्री में पहली बार इस लुक में करीना 

जानकारी के मुताबिक हंसल मेहता की ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित
है। फिल्म के लिए डिटेक्टिव बनी करीना का लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा
है। करीना को इससे पहले कभी भी इस तरह के किरदार को अदा करते हुए नहीं देखा
गया है। शूटिंग सेट से लीक हुए इस वीडियो में करीना फिटिड शर्ट, कोट औैर
ब्लैक ट्राउजर के साथ फॉर्मल शूज पहने हुए नजर आ रही हैं। इस लुक में करीना
का हेयर डू भी सिंपल है, पोनी टेल के साथ फॉर्मल लुक में करीना का
प्रोफेशनल अंदाज देखा जा सकता है। इस फिल्म को एकता कपूर के बैनर बालाजी
मोशन पिक्चर्स तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। 

मलाइका के साथ लंदन में करीना की मस्ती 

करीना जहां अपनी शूटिंग के लिए लंदन में है वहीं उनकी खास दोस्त मलाइका भी
हाल ही में लंदन में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग हॉलिडे मनाकर लौटी हैं।
मलाइका इस हॉलिडे के दौरान अपनी दोस्त करीना से मिलने भी पहुंची।  दोनों की
लंदन में एक साथ बिताए गए इस क्वालिटी टाइम की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।
बता दें करीना लंदन में अपने छोटे बेट जहांगीर और उसकी नैनी को भी साथ लाई
हैं, जबकि उनके बड़े बेटे तैमूर भारत में अपने पिता सैफ अली खान के पास
हैं।  


नई दिल्ली जल्द ही जाने माने डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी। कुछ दिन
पहले ही करीना इस फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुईं थीं। इन दिनों वे
लंदन में ही हैं और इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म के लिए
शूटिंग कर रहीं करीना का लुक भी लीक हो गया है। फैंस ने करीना के फिल्म की
शूटिंग के दौरान फिल्माए गए एक क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

करीना इस किरदार में आएंगी नजर 

हंसल मेहता जल्द ही करीना स्टारर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिलहाल इस
फिल्म के नाम की कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अब इस फिल्म में करीना का
फर्स्ट लुक जरूर सामने आ गया है। फिल्म की शूटिंग से एक वीडियो reditt
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना हेड टू टो फार्मल लुक
में नजर आ रही हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना इस फिल्म में डिटेक्टिव
के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित बताई जा
रही है। 

यहां देखें करीना कपूर हंसल मेहता की फिल्म से फर्स्ट लुक वीडियो-

मर्डर मिस्ट्री में पहली बार इस लुक में करीना 

जानकारी के मुताबिक हंसल मेहता की ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित
है। फिल्म के लिए डिटेक्टिव बनी करीना का लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा
है। करीना को इससे पहले कभी भी इस तरह के किरदार को अदा करते हुए नहीं देखा
गया है। शूटिंग सेट से लीक हुए इस वीडियो में करीना फिटिड शर्ट, कोट औैर
ब्लैक ट्राउजर के साथ फॉर्मल शूज पहने हुए नजर आ रही हैं। इस लुक में करीना
का हेयर डू भी सिंपल है, पोनी टेल के साथ फॉर्मल लुक में करीना का
प्रोफेशनल अंदाज देखा जा सकता है। इस फिल्म को एकता कपूर के बैनर बालाजी
मोशन पिक्चर्स तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। 

मलाइका के साथ लंदन में करीना की मस्ती 

करीना जहां अपनी शूटिंग के लिए लंदन में है वहीं उनकी खास दोस्त मलाइका भी
हाल ही में लंदन में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग हॉलिडे मनाकर लौटी हैं।
मलाइका इस हॉलिडे के दौरान अपनी दोस्त करीना से मिलने भी पहुंची।  दोनों की
लंदन में एक साथ बिताए गए इस क्वालिटी टाइम की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।
बता दें करीना लंदन में अपने छोटे बेट जहांगीर और उसकी नैनी को भी साथ लाई
हैं, जबकि उनके बड़े बेटे तैमूर भारत में अपने पिता सैफ अली खान के पास
हैं।  


...
...
...
...
...
...
...
...