करोड़ों रूपए की गड़बड़ी में रेंजर निलंबित:

post

रायपुर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख
संजय शुक्ला द्वारा कटघोरा वन मंडल अंनर्गत परिक्षेत्र अधिकारी चैतमा
मृत्युजंय शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने तथा अनियमितता के कारण तत्काल
प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में परिक्षेत्र अधिकारी
शर्मा का मुख्यालय- मुख्य वन संरक्षण कार्यालय बिलासपुर वृत्त निर्धारित
किया गया है।


गौरतलब है कि मृत्युजंय शर्मा के कार्यरत अवधि में ग्रीन इंडिया के तहत
वनप्रबंधन समितियों-कन्हैयापारा, चनवारीपारा,
कोडार,कर्रानवापार,कर्रानवाडीह, कर्रापरसापानी एवं जमनीपानी में तालाब आदि
निर्माण कार्य में लापरवाही तथा अनियमितता पाए जाने के कारण उक्त कार्रवाई
की गई है।


रायपुर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख
संजय शुक्ला द्वारा कटघोरा वन मंडल अंनर्गत परिक्षेत्र अधिकारी चैतमा
मृत्युजंय शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने तथा अनियमितता के कारण तत्काल
प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में परिक्षेत्र अधिकारी
शर्मा का मुख्यालय- मुख्य वन संरक्षण कार्यालय बिलासपुर वृत्त निर्धारित
किया गया है।


गौरतलब है कि मृत्युजंय शर्मा के कार्यरत अवधि में ग्रीन इंडिया के तहत
वनप्रबंधन समितियों-कन्हैयापारा, चनवारीपारा,
कोडार,कर्रानवापार,कर्रानवाडीह, कर्रापरसापानी एवं जमनीपानी में तालाब आदि
निर्माण कार्य में लापरवाही तथा अनियमितता पाए जाने के कारण उक्त कार्रवाई
की गई है।


...
...
...
...
...
...
...
...