उरला थाना पेट्रोलिंग टाऊन भ्रमण पर थी कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मेटल पार्क स्थित मारुति नंदन स्ट्रक्चर फैक्ट्री से जिंक की सिल्लियां चोरी करते है और बेच देते है उक्त सूचना के आधार पर रात्रि में उस इलाके में घेराबंदी किया गया, जो मेटल पार्क रोड से उरला तरफ आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया गया जो एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर कुछ सामान रखे हुवे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया..उनके पास झोले में समान चेक करने पर 30/35 किलो की एक सिल्ली पाई गई जो तस्दीक पर जिंक धातु का कीमती 10 हजार रु का होना पाया गया ! मौके से पकड़ कर आरोपियों को थाना लाया गया उनसे पूछताछ पर उन्होंने मारुति नंदन फैक्ट्री से सिल्लियां चुराना कुबूल किया, दोनों आरोपियों के विरूद्ध 41(1$4) जॉफौ/379 भादवि के तहत् कार्यवाही की जा रही है। जिसे आज दिनॉंक 28.11.2022 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उरला थाना पेट्रोलिंग टाऊन भ्रमण पर थी कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मेटल पार्क स्थित मारुति नंदन स्ट्रक्चर फैक्ट्री से जिंक की सिल्लियां चोरी करते है और बेच देते है उक्त सूचना के आधार पर रात्रि में उस इलाके में घेराबंदी किया गया, जो मेटल पार्क रोड से उरला तरफ आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया गया जो एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर कुछ सामान रखे हुवे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया..उनके पास झोले में समान चेक करने पर 30/35 किलो की एक सिल्ली पाई गई जो तस्दीक पर जिंक धातु का कीमती 10 हजार रु का होना पाया गया ! मौके से पकड़ कर आरोपियों को थाना लाया गया उनसे पूछताछ पर उन्होंने मारुति नंदन फैक्ट्री से सिल्लियां चुराना कुबूल किया, दोनों आरोपियों के विरूद्ध 41(1$4) जॉफौ/379 भादवि के तहत् कार्यवाही की जा रही है। जिसे आज दिनॉंक 28.11.2022 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।