एंटी-एजिंग फेस पैक्स
अंडा और शहद
यह भी पढ़ें
इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक अंडे के साथ 2 चम्मच शहद (Honey) की भी
जरूरत होगी. यह फेस पैक स्किन को टाइट करने में मदद करता है. इसे बनाने के
लिए अंडे औक शहद को मिलाकर आधा चम्मच पानी मिला लें. इसे मास्क को चेहरे पर
सूखने तक लगाए रखें और ठंडे पानी से धो लें.
केला, दही और शहद
एक केले में 2 चम्मच दही और 2 चम्मच शहद बनाकर मिक्स करें. इसे चेहरे पर 15
से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह झुर्रियों (Wrinkles) को दूर करने
में अच्छा असर दिखाता है.
बेसन और मसूर दाल
2 चम्मच मसूर की दाल को पीसकर 2 चम्मच बेसन में मिला लें. इसमें पानी डालकर
पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद मास्क धोकर मॉइश्चरइजर
लगा लें. फाइन लाइंस और झुर्रियां हटाने के साथ ही यह फेस पैक चेहरे पर
बेदाग निखार भी लाता है.
केला और धनिया
एक केले को लेकर उसमें कुछ हरे पत्ते डालकर मिक्सर में पीस लें. इसमें खीरा
डालें और एकबार फिर पीसकर पेस्ट को पतला कर लें. इसे चेहरे पर लगाने के 20
मिनट बाद धो लें. इस एंटी-एजिंग फेस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाया जा
सकता है.
हल्दी और शहद
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी चेहरे पर अच्छा असर दिखाती है. एक चम्मच हल्दी
में 2 चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर 10 मिनट लगाएं रखने के बाद धो लें.
झुर्रियों को दूर करने के साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस
फेस पैक (Face Mask) को लगाया जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे
बहुत देर तक लगाकर ना रखें नहीं तो चेहरे पर पीलापन भी नजर आ सकता है.
एंटी-एजिंग फेस पैक्स
अंडा और शहद
यह भी पढ़ें
इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक अंडे के साथ 2 चम्मच शहद (Honey) की भी
जरूरत होगी. यह फेस पैक स्किन को टाइट करने में मदद करता है. इसे बनाने के
लिए अंडे औक शहद को मिलाकर आधा चम्मच पानी मिला लें. इसे मास्क को चेहरे पर
सूखने तक लगाए रखें और ठंडे पानी से धो लें.
केला, दही और शहद
एक केले में 2 चम्मच दही और 2 चम्मच शहद बनाकर मिक्स करें. इसे चेहरे पर 15
से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह झुर्रियों (Wrinkles) को दूर करने
में अच्छा असर दिखाता है.
बेसन और मसूर दाल
2 चम्मच मसूर की दाल को पीसकर 2 चम्मच बेसन में मिला लें. इसमें पानी डालकर
पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद मास्क धोकर मॉइश्चरइजर
लगा लें. फाइन लाइंस और झुर्रियां हटाने के साथ ही यह फेस पैक चेहरे पर
बेदाग निखार भी लाता है.
केला और धनिया
एक केले को लेकर उसमें कुछ हरे पत्ते डालकर मिक्सर में पीस लें. इसमें खीरा
डालें और एकबार फिर पीसकर पेस्ट को पतला कर लें. इसे चेहरे पर लगाने के 20
मिनट बाद धो लें. इस एंटी-एजिंग फेस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाया जा
सकता है.
हल्दी और शहद
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी चेहरे पर अच्छा असर दिखाती है. एक चम्मच हल्दी
में 2 चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर 10 मिनट लगाएं रखने के बाद धो लें.
झुर्रियों को दूर करने के साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस
फेस पैक (Face Mask) को लगाया जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे
बहुत देर तक लगाकर ना रखें नहीं तो चेहरे पर पीलापन भी नजर आ सकता है.