पटना, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लिए 5
दिसंबर यानि सोमवार का दिन बहुत बड़ा है। क्योंकि पिता लालू यादव का आज
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होने जा रहा है। इस मौके पर लालू की पत्नी
राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बड़ी बेटी मीसा भारती वहीं पर
मौजूद हैं। वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि तेजप्रताप यादव ही वहां
पहुंचने वाले हैं। ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्या ने फेसबुक पर एक भावुक
पोस्ट लिखी है।
बेटी ने लिखा-पापा के लिए सब मिलकर दुआ कीजिए लालू यादव को उनकी बेटी
रोहिणी आचार्य अपनी किडनी डोनेट करेंगी। उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया
पर पोस्ट के जरिए कहा था, वह अपने पिता के लिए अपनी किडनी डोनेट करेंगी।
वहीं जब आज उनका ऑपरेशन होने वाला है तो रोहणी ने ट्वीट कर लोगों से खास
अपील की है। लिखा-”जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ
करें सब मिलकर आज, हमने ईश्वर न देखा है, मगर ईश्वर के रूप में, अपने पापा
को देखा है” खराब स्वास्थ्य कारण लालू जमानत पर हैं बाहर बिहार के पूर्व
सीएम और आरजेडी प्रमुख 74 साल के लालू यादव किडनी की बीमारी और कई और रोगों
के शिकार हैं।
पटना, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लिए 5
दिसंबर यानि सोमवार का दिन बहुत बड़ा है। क्योंकि पिता लालू यादव का आज
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होने जा रहा है। इस मौके पर लालू की पत्नी
राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बड़ी बेटी मीसा भारती वहीं पर
मौजूद हैं। वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि तेजप्रताप यादव ही वहां
पहुंचने वाले हैं। ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्या ने फेसबुक पर एक भावुक
पोस्ट लिखी है।
बेटी ने लिखा-पापा के लिए सब मिलकर दुआ कीजिए लालू यादव को उनकी बेटी
रोहिणी आचार्य अपनी किडनी डोनेट करेंगी। उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया
पर पोस्ट के जरिए कहा था, वह अपने पिता के लिए अपनी किडनी डोनेट करेंगी।
वहीं जब आज उनका ऑपरेशन होने वाला है तो रोहणी ने ट्वीट कर लोगों से खास
अपील की है। लिखा-”जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ
करें सब मिलकर आज, हमने ईश्वर न देखा है, मगर ईश्वर के रूप में, अपने पापा
को देखा है” खराब स्वास्थ्य कारण लालू जमानत पर हैं बाहर बिहार के पूर्व
सीएम और आरजेडी प्रमुख 74 साल के लालू यादव किडनी की बीमारी और कई और रोगों
के शिकार हैं।