नई दिल्ली. दिल्ली MCD चुनाव में AAP बीजेपी से दिल्ली MCD की सत्ता
छीनती दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी
पहली बार दिल्ली नगर निगम में बंपर बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाती दिख रही
है. दिल्ली में अभी सातों सांसद बीजेपी के हैं, एग्जिट पोल के अनुसार
इनमें से सिर्फ मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन AAP
से अच्छा रहा है. बाकी 6 सीटों पर AAP बीजेपी को करारी शिकस्त देती दिख रही
है.
Exit poll के आंकड़ों के अनुसार AAP को 250 सीटों में से 149 से लेकर
171 के बीच सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिलती
दिख रही है. इसी के साथ बीजेपी 15 साल के बाद MCD की सत्ता से बाहर होती
दिख रही है. कांग्रेस को 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि अन्य को 5 से 9
सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि MCD में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी
को 126 सीटें चाहिए. अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी
को MCD चुनाव में 35 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को
43 फीसदी वोट मिले हैं
नई दिल्ली. दिल्ली MCD चुनाव में AAP बीजेपी से दिल्ली MCD की सत्ता
छीनती दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी
पहली बार दिल्ली नगर निगम में बंपर बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाती दिख रही
है. दिल्ली में अभी सातों सांसद बीजेपी के हैं, एग्जिट पोल के अनुसार
इनमें से सिर्फ मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन AAP
से अच्छा रहा है. बाकी 6 सीटों पर AAP बीजेपी को करारी शिकस्त देती दिख रही
है.
Exit poll के आंकड़ों के अनुसार AAP को 250 सीटों में से 149 से लेकर
171 के बीच सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिलती
दिख रही है. इसी के साथ बीजेपी 15 साल के बाद MCD की सत्ता से बाहर होती
दिख रही है. कांग्रेस को 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि अन्य को 5 से 9
सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि MCD में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी
को 126 सीटें चाहिए. अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी
को MCD चुनाव में 35 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को
43 फीसदी वोट मिले हैं