पटना: बिहार से फरार IPS अधिकारी आदित्य कुमार के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी जारी है. निलबिंत आईपीएस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. जिसके तहत आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को पटना के दानापुर के शगुना मोड़ के फ्लैट, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फ्लैट और मेरठ के घर को खंगाला गया. निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसवीयू ने आदित्य कुमार के खिलाफ केस नंबर 16/2022 दर्ज किया है. धारा 13(1)(b), 13(2), 120(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के चार आरोपी गिरफ्तार है, जबकि निलबिंत आईपीएस आदित्य कुमार फरार चल रहे है. उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है.
अधिकारी आदित्य कुमार के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी
जारी है. निलबिंत आईपीएस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का
आरोप है. जिसके तहत आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बुधवार को पटना के दानापुर के शगुना मोड़ के फ्लैट, उत्तर प्रदेश में
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फ्लैट और मेरठ के घर को खंगाला गया.
निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक
की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसवीयू ने आदित्य कुमार के
खिलाफ केस नंबर 16/2022 दर्ज किया है. धारा 13(1)(b), 13(2), 120(B) के तहत
मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के चार आरोपी गिरफ्तार है, जबकि निलबिंत
आईपीएस आदित्य कुमार फरार चल रहे है. उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी
खारिज हो चुकी है.
https://jantaserishta.com/national/raid-on-several-locations-of-ips-officer-created-a-stir-1810579
पटना: बिहार से फरार IPS अधिकारी आदित्य कुमार के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी जारी है. निलबिंत आईपीएस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. जिसके तहत आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को पटना के दानापुर के शगुना मोड़ के फ्लैट, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फ्लैट और मेरठ के घर को खंगाला गया. निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसवीयू ने आदित्य कुमार के खिलाफ केस नंबर 16/2022 दर्ज किया है. धारा 13(1)(b), 13(2), 120(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के चार आरोपी गिरफ्तार है, जबकि निलबिंत आईपीएस आदित्य कुमार फरार चल रहे है. उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है.
अधिकारी आदित्य कुमार के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी
जारी है. निलबिंत आईपीएस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का
आरोप है. जिसके तहत आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बुधवार को पटना के दानापुर के शगुना मोड़ के फ्लैट, उत्तर प्रदेश में
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फ्लैट और मेरठ के घर को खंगाला गया.
निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक
की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसवीयू ने आदित्य कुमार के
खिलाफ केस नंबर 16/2022 दर्ज किया है. धारा 13(1)(b), 13(2), 120(B) के तहत
मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के चार आरोपी गिरफ्तार है, जबकि निलबिंत
आईपीएस आदित्य कुमार फरार चल रहे है. उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी
खारिज हो चुकी है.
https://jantaserishta.com/national/raid-on-several-locations-of-ips-officer-created-a-stir-1810579