कवि सम्मेलन’ के सफल आयोजन के लिए हुई विधिवत पूजा-अर्चना…:

post

रायपुर। राजधानी रायपुर में 16 दिसंबर को होने वाले
देसी टॉक कवि सम्मेलन-2022 को लेकर जोर-शोर से तैयारी जारी है. न्यूज 24
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के इस बहुप्रतिक्षित कवि सम्मलेन
का आयोजन पुलिस मैदान में संपन्न होगा, जिसके लिए शुक्रवार को आयोजन स्थल
पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. कवि सम्राट कुमार विश्वास की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन को लेकर
प्रदेश भर उत्साह का माहौल दिख रहा है. चैनल के दफ्तर में पास को लेकर फोन
की घंटियां बजने लगी है. लोग निरंतर संपर्क साधने लगे हैं. इसके पहले 2021
में दर्शकों से भरे मैदान की मौजूदगी ने बता दिया था कि कविता प्रेमियों की
महफ़िल किस तरह से छत्तीसगढ़ में सजती है.

अपार सफलता को दोहराने आप सब फिर से तैयार हो जाइये क्योंकि इस साल कुछ और
खास होने जा रहा है. इस खास पल को पूर्णतः सफल बनाने आप सबका साथ और समर्थन
चाहिए. मौसम पूरी तरह अनुकूल रहे, ग्रह-नक्षत्रों का साथ आयोजन के साथ
रहे, इसलिए आज जरूरी कार्य सम्पन्न हुआ. आप भी कह सकते हैं कि अब तो बस
इंतजार है 16 दिसंबर की रात का. अबकी बार कुमार विश्वास के साथ आपके मनोरंजन के लिए हम चार कवियों को आयोजन
में साथ ले रहे हैं. इनमें से हास्य रस के तीन कवियों – दिनेश बावरा,
सुदीप भोला और जानी बैरागी के साथ वीर रस की कवियित्री कविता तिवारी
अपनी-अपनी विद्या में सशक्त हस्ताक्षर हैं. ये चारों कवि आपको अपनी कविताओं
के जरिए आपको अपने स्थान से हिलने नहीं देंगे.


रायपुर। राजधानी रायपुर में 16 दिसंबर को होने वाले
देसी टॉक कवि सम्मेलन-2022 को लेकर जोर-शोर से तैयारी जारी है. न्यूज 24
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के इस बहुप्रतिक्षित कवि सम्मलेन
का आयोजन पुलिस मैदान में संपन्न होगा, जिसके लिए शुक्रवार को आयोजन स्थल
पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. कवि सम्राट कुमार विश्वास की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन को लेकर
प्रदेश भर उत्साह का माहौल दिख रहा है. चैनल के दफ्तर में पास को लेकर फोन
की घंटियां बजने लगी है. लोग निरंतर संपर्क साधने लगे हैं. इसके पहले 2021
में दर्शकों से भरे मैदान की मौजूदगी ने बता दिया था कि कविता प्रेमियों की
महफ़िल किस तरह से छत्तीसगढ़ में सजती है.

अपार सफलता को दोहराने आप सब फिर से तैयार हो जाइये क्योंकि इस साल कुछ और
खास होने जा रहा है. इस खास पल को पूर्णतः सफल बनाने आप सबका साथ और समर्थन
चाहिए. मौसम पूरी तरह अनुकूल रहे, ग्रह-नक्षत्रों का साथ आयोजन के साथ
रहे, इसलिए आज जरूरी कार्य सम्पन्न हुआ. आप भी कह सकते हैं कि अब तो बस
इंतजार है 16 दिसंबर की रात का. अबकी बार कुमार विश्वास के साथ आपके मनोरंजन के लिए हम चार कवियों को आयोजन
में साथ ले रहे हैं. इनमें से हास्य रस के तीन कवियों – दिनेश बावरा,
सुदीप भोला और जानी बैरागी के साथ वीर रस की कवियित्री कविता तिवारी
अपनी-अपनी विद्या में सशक्त हस्ताक्षर हैं. ये चारों कवि आपको अपनी कविताओं
के जरिए आपको अपने स्थान से हिलने नहीं देंगे.


...
...
...
...
...
...
...
...