बिग बॉस ओटीटी
फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अब साइकिल की चेन से ड्रेस बना डाली है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह
पहले तो साइकिल चलाती नजर आती हैं लेकिन फिर उनकी साइकिल की चेन टूट जाती
है। उर्फी पहले तो साइकिल की इस चेन से खेलती नजर आती हैं और फिर उन्हें
इससे ड्रेस बनाने का आइडिया आ जाता है। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और साइकिल की इस चेन से ही अपनी टॉप
और स्कर्ट बना दी है। उर्फी जावेद ने साइकिल की चेन से ही अपनी ब्रेसलेट भी
डिजाइन कर दी है और इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक कलर के ही सैंडल पहने
हैं। उर्फी जावेद को फिर एक बार उनके इस अतरंगी लुक के लिए जमकर ट्रोल
किया गया है।
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साइकिल की
चेन। यहां तक कि मैं भी इससे ड्रेस बनाने के बारे में नहीं सोच सकती थी। ये
मेरा आइडिया था भी नहीं, एक दोस्त ने मजाक-मजाक में कहा कि इसने तो साइकिल
की चेन की ड्रेस बना दी। तब मुझे ख्याल आया कि रुको जरा, ये मैंने कभी
नहीं किया है। शायद मैं ये कर सकती हूं।'
बिग बॉस ओटीटी
फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अब साइकिल की चेन से ड्रेस बना डाली है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह
पहले तो साइकिल चलाती नजर आती हैं लेकिन फिर उनकी साइकिल की चेन टूट जाती
है। उर्फी पहले तो साइकिल की इस चेन से खेलती नजर आती हैं और फिर उन्हें
इससे ड्रेस बनाने का आइडिया आ जाता है।
बिग बॉस ओटीटी
फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अब साइकिल की चेन से ड्रेस बना डाली है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह
पहले तो साइकिल चलाती नजर आती हैं लेकिन फिर उनकी साइकिल की चेन टूट जाती
है। उर्फी पहले तो साइकिल की इस चेन से खेलती नजर आती हैं और फिर उन्हें
इससे ड्रेस बनाने का आइडिया आ जाता है। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और साइकिल की इस चेन से ही अपनी टॉप
और स्कर्ट बना दी है। उर्फी जावेद ने साइकिल की चेन से ही अपनी ब्रेसलेट भी
डिजाइन कर दी है और इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक कलर के ही सैंडल पहने
हैं। उर्फी जावेद को फिर एक बार उनके इस अतरंगी लुक के लिए जमकर ट्रोल
किया गया है।
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साइकिल की
चेन। यहां तक कि मैं भी इससे ड्रेस बनाने के बारे में नहीं सोच सकती थी। ये
मेरा आइडिया था भी नहीं, एक दोस्त ने मजाक-मजाक में कहा कि इसने तो साइकिल
की चेन की ड्रेस बना दी। तब मुझे ख्याल आया कि रुको जरा, ये मैंने कभी
नहीं किया है। शायद मैं ये कर सकती हूं।'
बिग बॉस ओटीटी
फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अब साइकिल की चेन से ड्रेस बना डाली है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह
पहले तो साइकिल चलाती नजर आती हैं लेकिन फिर उनकी साइकिल की चेन टूट जाती
है। उर्फी पहले तो साइकिल की इस चेन से खेलती नजर आती हैं और फिर उन्हें
इससे ड्रेस बनाने का आइडिया आ जाता है।