बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद से ही दिव्या अग्रवाल
(Divya Agarwal) खूब खबरों में रहीं। दिव्या की लाइफ प्रोफेशनली ही नहीं
पर्सनली भी चर्चा में रही। दिव्या लंबे वक्त से वरुण सूद (Varun Sood) को
डेट कर रही थीं, लेकिन शो जीतने के कुछ वक्त बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो
गया। वहीं वरुण से ब्रेकअप के 9 महीने बाद ही दिव्या ने अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली। जो बात उनके और वरुण के फैन्स को रास न
आई। दिव्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और उन्हें गोल्ड डिगर
तक कहा गया,ऐसे में अब दिव्या ने इस पर रिएक्ट किया है।
इवेंट में अपूर्व संग सगाई के फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही
दिव्या को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस पर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत
के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी सगाई हो चुकी है और उन्हें (फैन्स और
ट्रोल्स) कुछ तो संवेदनशील होना चाहिए और अब मेरे बीते रिलेशनशिप की बात
नहीं करना चाहिए। मैं बहुत खुश हूं और अपूर्व के साथ अपना जीवन बिताना
चाहती हूं।'वहीं दिव्या ने वरुण सूद के पोस्ट पर कोई भी रिएक्शन देने से
मना कर दिया।
बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद से ही दिव्या अग्रवाल
(Divya Agarwal) खूब खबरों में रहीं। दिव्या की लाइफ प्रोफेशनली ही नहीं
पर्सनली भी चर्चा में रही। दिव्या लंबे वक्त से वरुण सूद (Varun Sood) को
डेट कर रही थीं, लेकिन शो जीतने के कुछ वक्त बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो
गया। वहीं वरुण से ब्रेकअप के 9 महीने बाद ही दिव्या ने अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली। जो बात उनके और वरुण के फैन्स को रास न
आई। दिव्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और उन्हें गोल्ड डिगर
तक कहा गया,ऐसे में अब दिव्या ने इस पर रिएक्ट किया है।
इवेंट में अपूर्व संग सगाई के फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही
दिव्या को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस पर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत
के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी सगाई हो चुकी है और उन्हें (फैन्स और
ट्रोल्स) कुछ तो संवेदनशील होना चाहिए और अब मेरे बीते रिलेशनशिप की बात
नहीं करना चाहिए। मैं बहुत खुश हूं और अपूर्व के साथ अपना जीवन बिताना
चाहती हूं।'वहीं दिव्या ने वरुण सूद के पोस्ट पर कोई भी रिएक्शन देने से
मना कर दिया।