छत्तीसगढ़ के एक लापता नायब तहसीलदार का शव और उनकी कार सोमवार
को कांकेर जिले में जंगलवार कॉलेज के पास एक कुएं से बरामद की गई। पुलिस ने
कार से उनकी पत्नी व दो रिश्तेदारों की लाशें भी बरामद की हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के उमरकोट के रहने वाले नायब
तहसीलदार 56 वर्षीय सपन सरकार 10 दिसंबर से कांकेर जिले में NH-30 से लापता
थे। कार के अंदर उनकी पत्नी रीता सरकार (50), बहनोई विश्वजीत अधिकारी,
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव निवासी और उनके एक रिश्तेदार हजारी लाल धाड़ी के शव
भी मिले हैं।
छत्तीसगढ़ के एक लापता नायब तहसीलदार का शव और उनकी कार सोमवार
को कांकेर जिले में जंगलवार कॉलेज के पास एक कुएं से बरामद की गई। पुलिस ने
कार से उनकी पत्नी व दो रिश्तेदारों की लाशें भी बरामद की हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के उमरकोट के रहने वाले नायब
तहसीलदार 56 वर्षीय सपन सरकार 10 दिसंबर से कांकेर जिले में NH-30 से लापता
थे। कार के अंदर उनकी पत्नी रीता सरकार (50), बहनोई विश्वजीत अधिकारी,
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव निवासी और उनके एक रिश्तेदार हजारी लाल धाड़ी के शव
भी मिले हैं।