सर्दियों में निकलने लगती है हाथों की स्किन तो परेशानी दूर करेगा सेंधा नमक का ये घरेलू नुस्खा:

post

नई दिल्ली. अगर सर्दियां शुरू होते ही आपके हाथों से खाल उतरने लगती है और कई उपाय आजमाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है तो आजमाएं सेंधा नमक का ये असरदार नुस्खा। जी हां, उंगलियों की स्किन निकलने से हाथ दिखने में काफी भद्दे लगने लगते हैं। ऐसे में समस्या से राहत पाने के लिए आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे छिपे कारण और राहत का उपाय।

उंगलियों की स्किन निकलने के मुख्य कारण-
-सर्दियों में स्किन का ड्राई होना।
-बार-बार हाथ धोने से त्वचा का रूखा होना।
-केमिकलयुक्त साबुन का इस्तेमाल करना
-शुष्क, गर्म और ठंडे मौसम में रहने से भी आपकी उंगलियों की स्किन निकलने लगती है।

स्किन निकलने की समस्या से राहत देगा सेंधा नमक का ये उपाय-
आवश्यक सामाग्री-
-सेंधा नमक - आधा कप
-पानी - आवश्यकतानुसार

हाथों से निकलने वाली स्किन को ठीक करने के लिए ऐसे करें सेंधा नमक का उपयोग-
इस उपाय को आजमाने के लिए करीब एक बाल्टी गुनगुना पानी लेकर इस पानी में आधा कप सेंधा नमक मिलाएं। अब इस पानी में करीब 5 से 10 मिनट अपने हाथ डुबोकर रखें। इसके बाद हाथों को अच्छी तरह से कॉटन के कपड़े से पोछकरहाथों पर वैस्लीन या नारियल तेल लगाकर उन्हें मॉइश्चारइज करें। सप्ताह में करीब 2 से 3 बार इस विधि को अपनाएं।  ऐसा नियमित रूप से ऐसा करने से आपके स्किन की मृत कोशिकाएं बाहर निकल जाती हैं, जिससे उंगलियां फटती नहीं है। 


नई दिल्ली. अगर सर्दियां शुरू होते ही आपके हाथों से खाल उतरने लगती है और कई उपाय आजमाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है तो आजमाएं सेंधा नमक का ये असरदार नुस्खा। जी हां, उंगलियों की स्किन निकलने से हाथ दिखने में काफी भद्दे लगने लगते हैं। ऐसे में समस्या से राहत पाने के लिए आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे छिपे कारण और राहत का उपाय।

उंगलियों की स्किन निकलने के मुख्य कारण-
-सर्दियों में स्किन का ड्राई होना।
-बार-बार हाथ धोने से त्वचा का रूखा होना।
-केमिकलयुक्त साबुन का इस्तेमाल करना
-शुष्क, गर्म और ठंडे मौसम में रहने से भी आपकी उंगलियों की स्किन निकलने लगती है।

स्किन निकलने की समस्या से राहत देगा सेंधा नमक का ये उपाय-
आवश्यक सामाग्री-
-सेंधा नमक - आधा कप
-पानी - आवश्यकतानुसार

हाथों से निकलने वाली स्किन को ठीक करने के लिए ऐसे करें सेंधा नमक का उपयोग-
इस उपाय को आजमाने के लिए करीब एक बाल्टी गुनगुना पानी लेकर इस पानी में आधा कप सेंधा नमक मिलाएं। अब इस पानी में करीब 5 से 10 मिनट अपने हाथ डुबोकर रखें। इसके बाद हाथों को अच्छी तरह से कॉटन के कपड़े से पोछकरहाथों पर वैस्लीन या नारियल तेल लगाकर उन्हें मॉइश्चारइज करें। सप्ताह में करीब 2 से 3 बार इस विधि को अपनाएं।  ऐसा नियमित रूप से ऐसा करने से आपके स्किन की मृत कोशिकाएं बाहर निकल जाती हैं, जिससे उंगलियां फटती नहीं है। 


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...