नई दिल्ली, Blouse Back Designs:
शादी-ब्याह में बिना कोई सेकेंड थॉट जो सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन नजर आता है वो
है साड़ी पहनने का। दुल्हन की सहेली हो या फिर दूल्हे की बहन, मां हों या
चाची ज्यादातर महिलाएं साड़ी में ही नजर आती हैं। इस आउटफिट का ग्रेस
बढ़ाने का काम करता है ब्लाउज़। अगर आप भी साड़ी या लहंगे के लिए ब्लाउज़
स्टिच करवाने की सोच रही हैं, तो यहां दिए गए डिज़ाइन्स पर डालें एक नजर।
जो मिनटों में आपकी सिंपल साड़ी को बना देंगे स्टाइलिश और खूबसूरत।
A शेप बैक डिज़ाइन
इस बैक डिज़ाइन को आप साड़ी के ब्लाउज़ ही नहीं बल्कि लहंगे की चोली मेंभी कर सकती हैं ट्राय। बस ध्यान दें इसके लिए पैडेड ब्लाउज़ बनवाएं वरना
इसे कैरी करने में वो लुक नहीं मिलेगा जैसा यहां नजर आ रहा है।
नॉटेड बैक डिज़ाइन
शिफॉन साड़ी के साथ इस डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ बहुत फबता है। इस तरह केब्लाउज़ को आप शादी के अलावा, डे आउटिंग और किटी पार्टीज़ में पहन सकती
हैं। अगर आपकी बैक टोन्ड है, तो ये ब्लाउज़ आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत
बनाएगा।
शीयर बैक डिज़ाइन
शीयर बैक डिज़ाइन में आप स्किन शो करती हैं लेकिन एलीगेंट तरीके से। कईबार घर में बड़ों के सामने डीप नेक ब्लाउज़ पहनने में बहुत ही अनकंफर्टेबल
फील होता है, तो ऐसे में आप इस डिज़ाइन के साथ स्टाइलिश भी नजर आएंगी और
ओवर भी नहीं लगेंगी।
टैसल्स बैक डिजाइन
टैसल्स का डिज़ाइन भी बहुत ही खूबसूरत लगता है ब्लाउज़ में। तो साड़ीमें मिलता-जुलता टैसल्स ब्लाउज़ के बैक में एड करवाएं। वैसे आप कॉन्ट्रास्ट
कलर भी इसके लिए यूज कर सकती हैं।
बटन बैक डिज़ाइन
ब्लाउज़ के बैक को शीयर रखते हुए बीच में उसके मैचिंग या कॉन्ट्रास्टकलर के बटन लगवाएं। जो स्टाइल और कंफर्ट दोनों ही मामले में बेस्ट है।
यहां दिए गए सारे ही डिज़ाइन्स ऐसे हैं जो लुक को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
नई दिल्ली, Blouse Back Designs:
शादी-ब्याह में बिना कोई सेकेंड थॉट जो सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन नजर आता है वो
है साड़ी पहनने का। दुल्हन की सहेली हो या फिर दूल्हे की बहन, मां हों या
चाची ज्यादातर महिलाएं साड़ी में ही नजर आती हैं। इस आउटफिट का ग्रेस
बढ़ाने का काम करता है ब्लाउज़। अगर आप भी साड़ी या लहंगे के लिए ब्लाउज़
स्टिच करवाने की सोच रही हैं, तो यहां दिए गए डिज़ाइन्स पर डालें एक नजर।
जो मिनटों में आपकी सिंपल साड़ी को बना देंगे स्टाइलिश और खूबसूरत।
A शेप बैक डिज़ाइन
इस बैक डिज़ाइन को आप साड़ी के ब्लाउज़ ही नहीं बल्कि लहंगे की चोली मेंभी कर सकती हैं ट्राय। बस ध्यान दें इसके लिए पैडेड ब्लाउज़ बनवाएं वरना
इसे कैरी करने में वो लुक नहीं मिलेगा जैसा यहां नजर आ रहा है।
नॉटेड बैक डिज़ाइन
शिफॉन साड़ी के साथ इस डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ बहुत फबता है। इस तरह केब्लाउज़ को आप शादी के अलावा, डे आउटिंग और किटी पार्टीज़ में पहन सकती
हैं। अगर आपकी बैक टोन्ड है, तो ये ब्लाउज़ आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत
बनाएगा।
शीयर बैक डिज़ाइन
शीयर बैक डिज़ाइन में आप स्किन शो करती हैं लेकिन एलीगेंट तरीके से। कईबार घर में बड़ों के सामने डीप नेक ब्लाउज़ पहनने में बहुत ही अनकंफर्टेबल
फील होता है, तो ऐसे में आप इस डिज़ाइन के साथ स्टाइलिश भी नजर आएंगी और
ओवर भी नहीं लगेंगी।
टैसल्स बैक डिजाइन
टैसल्स का डिज़ाइन भी बहुत ही खूबसूरत लगता है ब्लाउज़ में। तो साड़ीमें मिलता-जुलता टैसल्स ब्लाउज़ के बैक में एड करवाएं। वैसे आप कॉन्ट्रास्ट
कलर भी इसके लिए यूज कर सकती हैं।
बटन बैक डिज़ाइन
ब्लाउज़ के बैक को शीयर रखते हुए बीच में उसके मैचिंग या कॉन्ट्रास्टकलर के बटन लगवाएं। जो स्टाइल और कंफर्ट दोनों ही मामले में बेस्ट है।
यहां दिए गए सारे ही डिज़ाइन्स ऐसे हैं जो लुक को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।