मुंबई. नीरज
पांडे की वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई है।
वेब सीरीज में नजर आए हर एक्टर ने अपने अभिनय से छाप छोड़ी है। खाकी: द
बिहार चैप्टर में गैंगवार और पुलिस सिस्टम की कहानी को दिखाया गया है।
सीरीज में एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता ने सभी का
ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने गांव की रहने वाली एक महिला मीता देवी का
किरदार निभाया है। ऐश्वर्या सुष्मिता सिंपल लुक में हैं। वह शादीशुदा
ग्रामीण महिला के रोल में खूब जची हैं। हालांकि ऐश्वर्या सुष्मिता की असल
जिंदगी की तस्वीरों को देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
कई बड़े फैशन शोज में लिया हिस्सा
वेब सीरीज में वह बिहार की रहने वाली महिला बनी हैं। वह खुद
बिहार के दरभंगा जिले से हैं। ऐश्वर्या ने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली
यूनिवर्सिटी से की है। एक्टिंग से पहले उन्होंने कई फैशन शोज और मॉडलिंग
किए। उन्होंने कई बड़े फैशन शोज में हिस्सा लिया और रैंप वॉक करती दिखीं।
दिल्ली से की पढ़ाई
ऐश्वर्या दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद मुंबई पहुंचीं और उनके
संघर्ष के दिन शुरू हुए। मुंबई पहुंचकर वह ऑडिशन देने लगीं। 2016 में
ऐश्वर्या किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं। ऐश्वर्या को स्पोर्ट्स
में काफी रुचि रही है। कॉलेज के दिनों में वह बैडमिंटन खेला करती थीं और
नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं।
नीरज पांडे की एक अन्य सीरीज में किया काम
ऑप्स 1.5 में काम किया। अब वह खाकी द बिहार चैप्टर में नजर आई हैं। सीरीज
में करण टैकर और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। इस सीरीज की कहानी असल
जिंदगी में आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की जिंदगी पर है।
मुंबई. नीरज
पांडे की वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई है।
वेब सीरीज में नजर आए हर एक्टर ने अपने अभिनय से छाप छोड़ी है। खाकी: द
बिहार चैप्टर में गैंगवार और पुलिस सिस्टम की कहानी को दिखाया गया है।
सीरीज में एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता ने सभी का
ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने गांव की रहने वाली एक महिला मीता देवी का
किरदार निभाया है। ऐश्वर्या सुष्मिता सिंपल लुक में हैं। वह शादीशुदा
ग्रामीण महिला के रोल में खूब जची हैं। हालांकि ऐश्वर्या सुष्मिता की असल
जिंदगी की तस्वीरों को देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
कई बड़े फैशन शोज में लिया हिस्सा
वेब सीरीज में वह बिहार की रहने वाली महिला बनी हैं। वह खुद
बिहार के दरभंगा जिले से हैं। ऐश्वर्या ने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली
यूनिवर्सिटी से की है। एक्टिंग से पहले उन्होंने कई फैशन शोज और मॉडलिंग
किए। उन्होंने कई बड़े फैशन शोज में हिस्सा लिया और रैंप वॉक करती दिखीं।
दिल्ली से की पढ़ाई
ऐश्वर्या दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद मुंबई पहुंचीं और उनके
संघर्ष के दिन शुरू हुए। मुंबई पहुंचकर वह ऑडिशन देने लगीं। 2016 में
ऐश्वर्या किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं। ऐश्वर्या को स्पोर्ट्स
में काफी रुचि रही है। कॉलेज के दिनों में वह बैडमिंटन खेला करती थीं और
नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं।
नीरज पांडे की एक अन्य सीरीज में किया काम
ऑप्स 1.5 में काम किया। अब वह खाकी द बिहार चैप्टर में नजर आई हैं। सीरीज
में करण टैकर और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। इस सीरीज की कहानी असल
जिंदगी में आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की जिंदगी पर है।