गुमशुदा2 नाबालिग बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के माध्यम से काउन्सिल कर उनके परिजनों को सौंपा:

post

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक
और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के साथ ही साथ गुमशुदे बच्चों का बचाव व
यात्रियों की हर संभव सहायता जैसे मानवीय कार्य भी किए जा रहे हैं ।

इसी क्रम में  13 दिसम्बर  को गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन
मे पेण्ड्रा रोड- सारबहरा स्टेशनों के बीच मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पी.के.
नगाइच को दो नाबालिग बालक संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले । बालकों से पूछताछ
करने पर बच्चों ने अपना नाम कालू और दवांग, निवासी ग्राम महका खरसिया जिला
रायगढ़ बताया । बच्चों ने यह भी बताया कि वे किसी दिल्ली वाली गाड़ी से
बैठकर पेण्ड्रा रोड में उतरे तथा इस गाड़ी में बैठे। चूंकि ठंड का मौसम है
और एक बच्चा केवल टी-शर्ट पहना था यह देखकर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने
उन्हे शाल उपलब्ध कराया तथा सुरक्षित उन दोनों बच्चों को बिलासपुर स्टेशन
लाकर रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया ।


चाइल्ड लाइन में रेलवे प्रशासन द्वारा बच्चों को गरम कपड़े भी उपलब्ध
कराये गए। रेलवे चाइल्ड लाइन में बच्चों का काउन्सलिन्ग किया गया तथा बाल
कल्याण समिति में सौंपा गया ।खरसिया थाना में बच्चों के गुमशुदगी का
रिपोर्ट दर्ज होने के कारण बच्चों को खरसिया थाना के आरक्षक के मौजूदगी में
परिजनों को सौंपा गया ।


बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक
और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के साथ ही साथ गुमशुदे बच्चों का बचाव व
यात्रियों की हर संभव सहायता जैसे मानवीय कार्य भी किए जा रहे हैं ।

इसी क्रम में  13 दिसम्बर  को गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन
मे पेण्ड्रा रोड- सारबहरा स्टेशनों के बीच मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पी.के.
नगाइच को दो नाबालिग बालक संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले । बालकों से पूछताछ
करने पर बच्चों ने अपना नाम कालू और दवांग, निवासी ग्राम महका खरसिया जिला
रायगढ़ बताया । बच्चों ने यह भी बताया कि वे किसी दिल्ली वाली गाड़ी से
बैठकर पेण्ड्रा रोड में उतरे तथा इस गाड़ी में बैठे। चूंकि ठंड का मौसम है
और एक बच्चा केवल टी-शर्ट पहना था यह देखकर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने
उन्हे शाल उपलब्ध कराया तथा सुरक्षित उन दोनों बच्चों को बिलासपुर स्टेशन
लाकर रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया ।


चाइल्ड लाइन में रेलवे प्रशासन द्वारा बच्चों को गरम कपड़े भी उपलब्ध
कराये गए। रेलवे चाइल्ड लाइन में बच्चों का काउन्सलिन्ग किया गया तथा बाल
कल्याण समिति में सौंपा गया ।खरसिया थाना में बच्चों के गुमशुदगी का
रिपोर्ट दर्ज होने के कारण बच्चों को खरसिया थाना के आरक्षक के मौजूदगी में
परिजनों को सौंपा गया ।


...
...
...
...
...
...
...
...