रतनपुर. रतनपुर ग्राम
पंचायत के सचिव और सरपंच पति ने मिल कर पंचायत को गांव विकास के लिये शासन
से प्राप्त राशि का न केवल दुरुपयोग किया बल्कि डायरी में पंचों के फर्जी
हस्ताक्षर भी कर दिये।मामले की जानकारी होने पर इन पंचों ने शपथ पत्र देकर
डायरी में अपने हस्ताक्षर होने से इंकार कर दिया। पंचायत सीईओ को शिकायत
करने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
प्राप्त
समाचारों के अनुसार रतनपुर ग्राम पंचायत के पंचो ने अपने ही ग्राम पंचायत
के सचिव और सरपंच पर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया और
इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत खडगंवा के सीईओ राजेश सेंगर से की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद पंचायत के सीईओ राजेश सेंगर ने पंचायत
इंस्पेक्टर को निर्देशित कर जांच रिपोर्ट माँगा थी लेकिन विडंबना इस बात की
है कि मामले को एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार कोई
कार्रवाई सरपंच व सचिव के विरुद्ध नहीं की गई है।
पंचों का कहना है कि जिस प्रस्ताव रजिस्टर फर्जी हस्ताक्षर किये गया है
कहीं ना कहीं पंचायत के पैसे का आहरण किया गया है हम सभी पंचो के विश्वास
के साथ धोखाधडी की जा रहा है। इनका आरोप है कि सरपंच और उसके पति ने सचिव
के साठ गांठ से पंचायत के राशि को बेवजह कभी रंग मंच के नाम से तो कभी अन्य
कार्यो के लिए बे हिसाब पैसा निकाल कर तीनों मिल कर खर्च कर दिया यह
शासकीय रूपयों का गबन है।
शिकायतकर्ता पंचो का कहना है कि जब भी हम
पंचायत के कार्यो और पैसों का हिसाब मांगते है तो सरपंच के पति पंचायत के
कामों मैं अड़ंगा डालते हैं जिससे हमें पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्यों
की जानकारी मिल पाती है और न ही राशि की जानकारी दी जाती है। हमने सचिव से
फर्जी हस्ताक्षर को लेकर बात करनी चाही तो सचिव ने कहा कि मेरे से नहीं
सरपंच ने प्रस्ताव रजिस्टर माँगा गया था मैं उस वक़्त बेमा मैं अन्य कामों
मैं व्यस्त था।
सचिव के जवाब से असंतुष्ट पंचों ने इस पूरे मामले कि
शिकैयत पंचायत सीईओ से की तो उन्होंने मामले की जांच की करने और जांच
रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया इस बात को भी एक
माह पूरा हो गया लेकिन नतीजा अभी भी सिफर है। इन सबसे व्यथित होकर पंचों ने
अब एसडीएम कार्यालय मे दस्तक दी है। इस मामले में सीईओ खडगावां राजेश
सेंगर ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के बाद जो भी बात सामने आयेगी उस पर
कार्यवाही की जाएगी और सब लोगों को नोटिस दी जाएगी।
रतनपुर. रतनपुर ग्राम
पंचायत के सचिव और सरपंच पति ने मिल कर पंचायत को गांव विकास के लिये शासन
से प्राप्त राशि का न केवल दुरुपयोग किया बल्कि डायरी में पंचों के फर्जी
हस्ताक्षर भी कर दिये।मामले की जानकारी होने पर इन पंचों ने शपथ पत्र देकर
डायरी में अपने हस्ताक्षर होने से इंकार कर दिया। पंचायत सीईओ को शिकायत
करने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
प्राप्त
समाचारों के अनुसार रतनपुर ग्राम पंचायत के पंचो ने अपने ही ग्राम पंचायत
के सचिव और सरपंच पर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया और
इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत खडगंवा के सीईओ राजेश सेंगर से की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद पंचायत के सीईओ राजेश सेंगर ने पंचायत
इंस्पेक्टर को निर्देशित कर जांच रिपोर्ट माँगा थी लेकिन विडंबना इस बात की
है कि मामले को एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार कोई
कार्रवाई सरपंच व सचिव के विरुद्ध नहीं की गई है।
पंचों का कहना है कि जिस प्रस्ताव रजिस्टर फर्जी हस्ताक्षर किये गया है
कहीं ना कहीं पंचायत के पैसे का आहरण किया गया है हम सभी पंचो के विश्वास
के साथ धोखाधडी की जा रहा है। इनका आरोप है कि सरपंच और उसके पति ने सचिव
के साठ गांठ से पंचायत के राशि को बेवजह कभी रंग मंच के नाम से तो कभी अन्य
कार्यो के लिए बे हिसाब पैसा निकाल कर तीनों मिल कर खर्च कर दिया यह
शासकीय रूपयों का गबन है।
शिकायतकर्ता पंचो का कहना है कि जब भी हम
पंचायत के कार्यो और पैसों का हिसाब मांगते है तो सरपंच के पति पंचायत के
कामों मैं अड़ंगा डालते हैं जिससे हमें पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्यों
की जानकारी मिल पाती है और न ही राशि की जानकारी दी जाती है। हमने सचिव से
फर्जी हस्ताक्षर को लेकर बात करनी चाही तो सचिव ने कहा कि मेरे से नहीं
सरपंच ने प्रस्ताव रजिस्टर माँगा गया था मैं उस वक़्त बेमा मैं अन्य कामों
मैं व्यस्त था।
सचिव के जवाब से असंतुष्ट पंचों ने इस पूरे मामले कि
शिकैयत पंचायत सीईओ से की तो उन्होंने मामले की जांच की करने और जांच
रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया इस बात को भी एक
माह पूरा हो गया लेकिन नतीजा अभी भी सिफर है। इन सबसे व्यथित होकर पंचों ने
अब एसडीएम कार्यालय मे दस्तक दी है। इस मामले में सीईओ खडगावां राजेश
सेंगर ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के बाद जो भी बात सामने आयेगी उस पर
कार्यवाही की जाएगी और सब लोगों को नोटिस दी जाएगी।