कोरोना की आहट से फिर बड़ी गिरावट:

post

कोराना के बढ़ते मामलों का असर भारत समेत दुनियाभर के शेयर
बाजारों पर पड़ रहा है। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला पिछले तीन
दिनों से लगातार जारी है. शुक्रवार को भी बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई
थी. कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स और निफ्टी में
गिरावट आई. सेंसेक्स 620.66 अंकों की गिरावट के साथ 60,205.56 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी भी 158.55 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के स्तर से नीचे
17,968.80 पर आ गया.

गुरुवार को ऐसी ही गिरावट देखने को मिली थी


गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 241.02 अंकों या
0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 60,826.22 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के
दौरान यह 60,656.51 के निचले स्तर तक चला गया था. सेंसेक्स की तरह नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18,289 के स्तर पर खुला, जो 85.25 अंक
या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,113.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


सेंसेक्स के सिर्फ 4 शेयर हरे निशान पर


शुक्रवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30
शेयरों में से सिर्फ चार शेयर ही हरे निशान पर कारोबार करते दिखे, जबकि 26
शेयरों में गिरावट रही. इस बीच, बैंक निफ्टी 457 अंकों की गिरावट के साथ
41,951 के स्तर पर खुला. शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही भारतीय मुद्रा
रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.05 प्रतिशत कमजोर होकर 82.8000 रुपये
के स्तर पर खुला. पिछले दिन यह 82.7625 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.


सेंसेक्स हाई लेवल से इतना नीचे आ गया


बीएसई का सेंसेक्स अपने अब तक के उच्च स्तर से 3500 अंक तक टूट चुका है।
नवंबर में ही शेयर बाजार में तेजी की वजह से 30 शेयरों वाला इंडेक्स पहली
बार 63,000 का आंकड़ा पार कर गया था. 1 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स 63,500 के
पार गया था. इस उच्च स्तर की तुलना में अब तक सेंसेक्स 3,500 अंक तक लुढ़क
चुका है. खास बात यह है कि चीन समेत दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के
असर से शेयर बाजार में आई सुनामी के दौरान पिछले कुछ दिनों में सबसे बड़ी
गिरावट (Stock Market Crash News) दर्ज की गई है.


सेंसेक्स में बढ़त-निफ्टी में गिरावट


शेयर बाजार में कारोबार जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दोनों इंडेक्स में
गिरावट तेज होती नजर आ रही है. सुबह 10.27 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 654.78
अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,171.44 के स्तर पर आ गया था. वहीं
एनएसई के निफ्टी में भी गिरावट लगातार बढ़ रही थी. निफ्टी इंडेक्स 203.95
अंक या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,923.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा
था.


कोराना के बढ़ते मामलों का असर भारत समेत दुनियाभर के शेयर
बाजारों पर पड़ रहा है। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला पिछले तीन
दिनों से लगातार जारी है. शुक्रवार को भी बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई
थी. कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स और निफ्टी में
गिरावट आई. सेंसेक्स 620.66 अंकों की गिरावट के साथ 60,205.56 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी भी 158.55 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के स्तर से नीचे
17,968.80 पर आ गया.

गुरुवार को ऐसी ही गिरावट देखने को मिली थी


गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 241.02 अंकों या
0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 60,826.22 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के
दौरान यह 60,656.51 के निचले स्तर तक चला गया था. सेंसेक्स की तरह नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18,289 के स्तर पर खुला, जो 85.25 अंक
या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,113.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


सेंसेक्स के सिर्फ 4 शेयर हरे निशान पर


शुक्रवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30
शेयरों में से सिर्फ चार शेयर ही हरे निशान पर कारोबार करते दिखे, जबकि 26
शेयरों में गिरावट रही. इस बीच, बैंक निफ्टी 457 अंकों की गिरावट के साथ
41,951 के स्तर पर खुला. शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही भारतीय मुद्रा
रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.05 प्रतिशत कमजोर होकर 82.8000 रुपये
के स्तर पर खुला. पिछले दिन यह 82.7625 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.


सेंसेक्स हाई लेवल से इतना नीचे आ गया


बीएसई का सेंसेक्स अपने अब तक के उच्च स्तर से 3500 अंक तक टूट चुका है।
नवंबर में ही शेयर बाजार में तेजी की वजह से 30 शेयरों वाला इंडेक्स पहली
बार 63,000 का आंकड़ा पार कर गया था. 1 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स 63,500 के
पार गया था. इस उच्च स्तर की तुलना में अब तक सेंसेक्स 3,500 अंक तक लुढ़क
चुका है. खास बात यह है कि चीन समेत दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के
असर से शेयर बाजार में आई सुनामी के दौरान पिछले कुछ दिनों में सबसे बड़ी
गिरावट (Stock Market Crash News) दर्ज की गई है.


सेंसेक्स में बढ़त-निफ्टी में गिरावट


शेयर बाजार में कारोबार जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दोनों इंडेक्स में
गिरावट तेज होती नजर आ रही है. सुबह 10.27 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 654.78
अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,171.44 के स्तर पर आ गया था. वहीं
एनएसई के निफ्टी में भी गिरावट लगातार बढ़ रही थी. निफ्टी इंडेक्स 203.95
अंक या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,923.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा
था.


...
...
...
...
...
...
...
...