प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार:

post

दोपहिया वाहन में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखकर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशते दबोचा गया आरोपियों को। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से कुल 112 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन किया गया है जप्त। घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/के पी/1300 को भी किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रूपये । आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 774/22 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध। रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने हेतु किये जा रहें है हर संभव प्रयास।

गिरफ्तार आरोपी :: 01. कपिल सांखला पिता कस्तुर चंद सांखला उम्र 38 वर्ष निवासी अरिहंत हाईट्स मकान न0 502 लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर। 02. तनवीर खान पिता स्व. आमिर खान उम्र 46 वर्ष निवासी सैलानी नगर संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, सुरेश देशमुख तथा थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक विनोद कश्यप एवं लालमन साव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।


दोपहिया वाहन में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखकर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशते दबोचा गया आरोपियों को। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से कुल 112 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन किया गया है जप्त। घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/के पी/1300 को भी किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रूपये । आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 774/22 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध। रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने हेतु किये जा रहें है हर संभव प्रयास।

गिरफ्तार आरोपी :: 01. कपिल सांखला पिता कस्तुर चंद सांखला उम्र 38 वर्ष निवासी अरिहंत हाईट्स मकान न0 502 लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर। 02. तनवीर खान पिता स्व. आमिर खान उम्र 46 वर्ष निवासी सैलानी नगर संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, सुरेश देशमुख तथा थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक विनोद कश्यप एवं लालमन साव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।


...
...
...
...
...
...
...
...