भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना: नरोत्तम मिश्रा बोले- नर की तुलना नारायण से करना चाटुकारिता की पराकाष्ठा:

post

भोपाल। भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने
राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. खुर्शीद ने कहा कि ‘भगवान राम की
‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है. भरत ‘खड़ाऊ’ लेकर उन स्थानों पर चले जाते
हैं. जहां राम जी नहीं जा पाते. भरत की तरह ही हमने यूपी में ‘खड़ाऊ’ को
ढोया है. अब खड़ाउ यूपी पहुंच गया है, तो राम जी भी आएंगे. खुर्शीद में
राहुल गांधी को राम बताया और यूपी आने की बात कही है. अब इस बयान पर सियासत
शुरू हो गई है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलमान खुर्शीद पर जमकर हमला बोला है. सलमान
खुर्शीद से कहना चाहता हूं कि नर की तुलना नारायण से करना कोई भी अच्छा
नहीं मानेगा. यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है. पिता के आदेश को मानकर भगवान
राम वनवासी हो गए थे. सलमान खुर्शीद का बयान भावनाओं को आहत करने वाला है.

भोपाल। भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने
राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. खुर्शीद ने कहा कि ‘भगवान राम की
‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है. भरत ‘खड़ाऊ’ लेकर उन स्थानों पर चले जाते
हैं. जहां राम जी नहीं जा पाते. भरत की तरह ही हमने यूपी में ‘खड़ाऊ’ को
ढोया है. अब खड़ाउ यूपी पहुंच गया है, तो राम जी भी आएंगे. खुर्शीद में
राहुल गांधी को राम बताया और यूपी आने की बात कही है. अब इस बयान पर सियासत
शुरू हो गई है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलमान खुर्शीद पर जमकर हमला बोला है. सलमान
खुर्शीद से कहना चाहता हूं कि नर की तुलना नारायण से करना कोई भी अच्छा
नहीं मानेगा. यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है. पिता के आदेश को मानकर भगवान
राम वनवासी हो गए थे. सलमान खुर्शीद का बयान भावनाओं को आहत करने वाला है.

...
...
...
...
...
...
...
...