महापौर एजाज ढेबर ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया.. 44 का प्रोजेक्ट 77 करोड़ कैसे हो गया! सीबीआई जांच की मांग कर डाली :

post

रायपुर. महापौर एजाज ढेबर ने ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए शहर
भाजपा को निरूत्तर कर दिया है. ढेबर ने राजधानी में 77 करोड़ की लागत से
बनाए गए स्काईवॉक का मुददा उठाते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट 44 करोड़ से 77
करोड़ कैसे हो गया. इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है इसलिए हम इसमें सीबीआई और
ईओडब्ल्यू जांच की मांग करते हैं. 

श्री ढेबर ने कहा कि
स्काईवॉक रमन सरकार में बना ​जिसमें 28 करोड से ज्यादा का भुगतान सरकार
जाने के पहले ही कर दिया गया जबकि यह जनता के किसी काम का नही रहा, कोई लाभ
भी नही हो रहा बल्कि आप स्काईवाक से गुजरेंगे तो एयर वेंटीलेशन के हिसाब
से जनता के लिए ज्यादा खतरनाक हो गया है. भाजपा कहती है कि हमारी सरकार ने
इस प्रोजेक्ट को क्यों रोका. हम कहते हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए
कांग्रेस सरकार ने इस पर रोक लगाई और 45 करोड़ से ज्यादा सरकारी खजाने के
बचा लिए. 

श्री ढेबर ने आगे कहा कि 15 दिन में इसका
टेण्डर कैसे हो गया क्योंकि यह स्काईवॉक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के
आसपास रहने वाले कृपापात्रों को उपकृत करने के लिए बनाया जा रहा था.
उन्होंने मोदी सरकार पर अटैक करते हुए कहा कि सिर्फ अदानी अम्बानी को ठेके
दिए जा रहे हैं. मेरी मांग है कि इस स्काईवॉक घोटाला की जाच सीबीआई से कराई
जाए ताकि जनता का पैसा डाकरने वाले भ्रष्ट लोगों को सजा मिल सके. 

निरूत्तर हो गई है भाजपा 

चार
साल में पहली बार नगर निगम रायपुर के सामने धरना—प्रदर्शन करने वाली शहर
भाजपा स्काईवॉक के मुददे पर निरूत्तर हो गई है. उसे उम्मीद नही थी कि
महापौर एजाज ढेबर उसके धरना—प्रदर्शन के मुकाबले उसी दिन स्काई वॉक पर
मोर्चा खोलकर करारा जवाब दे देंगे. बहरहाल बीजेपी निरूत्तर हो गई है.


रायपुर. महापौर एजाज ढेबर ने ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए शहर
भाजपा को निरूत्तर कर दिया है. ढेबर ने राजधानी में 77 करोड़ की लागत से
बनाए गए स्काईवॉक का मुददा उठाते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट 44 करोड़ से 77
करोड़ कैसे हो गया. इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है इसलिए हम इसमें सीबीआई और
ईओडब्ल्यू जांच की मांग करते हैं. 

श्री ढेबर ने कहा कि
स्काईवॉक रमन सरकार में बना ​जिसमें 28 करोड से ज्यादा का भुगतान सरकार
जाने के पहले ही कर दिया गया जबकि यह जनता के किसी काम का नही रहा, कोई लाभ
भी नही हो रहा बल्कि आप स्काईवाक से गुजरेंगे तो एयर वेंटीलेशन के हिसाब
से जनता के लिए ज्यादा खतरनाक हो गया है. भाजपा कहती है कि हमारी सरकार ने
इस प्रोजेक्ट को क्यों रोका. हम कहते हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए
कांग्रेस सरकार ने इस पर रोक लगाई और 45 करोड़ से ज्यादा सरकारी खजाने के
बचा लिए. 

श्री ढेबर ने आगे कहा कि 15 दिन में इसका
टेण्डर कैसे हो गया क्योंकि यह स्काईवॉक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के
आसपास रहने वाले कृपापात्रों को उपकृत करने के लिए बनाया जा रहा था.
उन्होंने मोदी सरकार पर अटैक करते हुए कहा कि सिर्फ अदानी अम्बानी को ठेके
दिए जा रहे हैं. मेरी मांग है कि इस स्काईवॉक घोटाला की जाच सीबीआई से कराई
जाए ताकि जनता का पैसा डाकरने वाले भ्रष्ट लोगों को सजा मिल सके. 

निरूत्तर हो गई है भाजपा 

चार
साल में पहली बार नगर निगम रायपुर के सामने धरना—प्रदर्शन करने वाली शहर
भाजपा स्काईवॉक के मुददे पर निरूत्तर हो गई है. उसे उम्मीद नही थी कि
महापौर एजाज ढेबर उसके धरना—प्रदर्शन के मुकाबले उसी दिन स्काई वॉक पर
मोर्चा खोलकर करारा जवाब दे देंगे. बहरहाल बीजेपी निरूत्तर हो गई है.


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...