खेल post authorJournalist खबरीलाल Wednesday ,January 04,2023

रोमांचक मुकाबले में मावी बने जीत के हीरो:

post

दीपक हुड्डा की तूफानी बल्लेबाजी और डेब्यू कर रहे शिवम मावी की घातक
गेंदबाजी के बदौलत युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने मंगलवार को तीन
मैचों की सीरीज के पहले टी20 में श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज
की. हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर भारत
को पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया. जवाब में श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद
तक चले मुकाबले में 160 रन पर आउट हो गयी.

श्रीलंका के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 94 रन पर
पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी, लेकिन दीपक हुड्डा ने 23 गेंद में एक
चौका और चार छक्के की मदद से 41 रन जबकि अक्षर ने 20 गेंद में नाबाद 31 रन
(तीन चौके और एक छक्का जड़ा) की पारी खेल टीम की वापसी करायी. इससे पहले
ईशान किशन ने पहले ओवर में ही कासुन रजिता के खिलाफ छक्का और दो चौका जड़
टीम का आक्रमण शुरुआत दिलायी. इस ओवर से 17 रन बने.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत
दिलाई, लेकिन श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने 27 गेंद में तीन चौके और
इतने ही छक्के जड़ित पारी से मैच में टीम की उम्मीदों को बनाये रखा.
वानिंदु हसरंगा (10 गेंद में 21) और चमिका करुणारत्ने (16 में नाबाद 23 रन)
ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को आखिर तक मैच में बनाये रखा. आखिरी ओवर
में श्रीलंका को 13 रन चाहिये थे, लेकिन अक्षर ने छक्का खाने के बाद भी
गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और टीम को दो रन से जीत दिला दी.


दीपक हुड्डा की तूफानी बल्लेबाजी और डेब्यू कर रहे शिवम मावी की घातक
गेंदबाजी के बदौलत युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने मंगलवार को तीन
मैचों की सीरीज के पहले टी20 में श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज
की. हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर भारत
को पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया. जवाब में श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद
तक चले मुकाबले में 160 रन पर आउट हो गयी.

श्रीलंका के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 94 रन पर
पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी, लेकिन दीपक हुड्डा ने 23 गेंद में एक
चौका और चार छक्के की मदद से 41 रन जबकि अक्षर ने 20 गेंद में नाबाद 31 रन
(तीन चौके और एक छक्का जड़ा) की पारी खेल टीम की वापसी करायी. इससे पहले
ईशान किशन ने पहले ओवर में ही कासुन रजिता के खिलाफ छक्का और दो चौका जड़
टीम का आक्रमण शुरुआत दिलायी. इस ओवर से 17 रन बने.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत
दिलाई, लेकिन श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने 27 गेंद में तीन चौके और
इतने ही छक्के जड़ित पारी से मैच में टीम की उम्मीदों को बनाये रखा.
वानिंदु हसरंगा (10 गेंद में 21) और चमिका करुणारत्ने (16 में नाबाद 23 रन)
ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को आखिर तक मैच में बनाये रखा. आखिरी ओवर
में श्रीलंका को 13 रन चाहिये थे, लेकिन अक्षर ने छक्का खाने के बाद भी
गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और टीम को दो रन से जीत दिला दी.


...
...
...
...
...
...
...
...