पूरा पढ़ेंफैशन से
लेकर खाने की आदतों तक, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपनी हर चीज का खास ख्याल रखते
हैं। फिटनेस और ग्लोइंग स्किन मेंटेन करने के लिए सेलेब रोजाना की डायट
में डिटॉक्स ड्रिंक्स भी शामिल करते हैं पाचन और वजन को मैनेज करने के लिए
बहुत अच्छे हैं।
2/7
पूरा पढ़ें64
साल की दिवा एक्टिव और फुर्तीला रहने के लिए अपनी डायट में डिटॉक्स ड्रिंक
शामिल करती है। जिसे 1 चक्र फूल, चिया सीड्स और तेज पत्ते से बनाया जाता
है। रात भर भिगोया गया ये ड्रिंक न केवल पाचन बल्कि मेटाबॉलिज्म के लिए भी
अच्छा होता है।
3/7
पूरा पढ़ेंबाहुबली
फेम तमन्ना भाटिया हेल्दी और फिट रहती हैं। ऐक्ट्रेस के डिटॉक्स ड्रिंक
में पानी, नींबू और दालचीनी शामिल थी। जिसे पीने से लीवर को साफ करने और
आंत को साफ करने में मदद मिलती है।
4/7
पूरा पढ़ेंभारती
सिंह ने अपने वेट लॉस से हर किसी को हैरान कर दिया था। वजन घटाने के लिए
भारती रोजाना सुबह हल्दी का पानी पीती थी। इस डिटॉक्स ड्रिंक को पीने से
शरीर से सभी तरह की गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
5/7
पूरा पढ़ेंकरीना
कपूर अपने डिटॉक्स ड्रिंक नींबू पानी में काला नमक और केसर के रेशों को एड
करती हैं। ये डिटॉक्स ड्रिंक स्किन की चमक बढ़ाने, वेट मेनेजमेंट, शरीर को
हाइड्रेट रखने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं।
6/7
पूरा पढ़ेंसबसे
फिट बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने मेथी दाना और जीरा के कई हेल्थ
बेनिफिट्स है, जो आंतों को ठीक करने वाले गुण होते हैं। दोनों चीजों को रात
भर पानी में भिगोकर सुबह पीने से गंदगी निकालने में मदद मिलती है। यह आपके
मल त्याग में सुधार करने में भी मदद करता है।
7/7
पूरा पढ़ेंसाराअली खान सुबह हल्दी, पालक और गर्म पानी के मिश्रण से बनी ड्रिंक को पीती
हैं। इसके लिए पालक के पत्तों को पानी में उबालकर, छानें फिर हल्दी के साथ
मिलाकर इसे पीएं है। यह ड्रिंक एंटीऑक्सिडेंट और मिनरल का एक सही संतुलन
है, जो इम्यूनिटी और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है
पूरा पढ़ेंफैशन से
लेकर खाने की आदतों तक, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपनी हर चीज का खास ख्याल रखते
हैं। फिटनेस और ग्लोइंग स्किन मेंटेन करने के लिए सेलेब रोजाना की डायट
में डिटॉक्स ड्रिंक्स भी शामिल करते हैं पाचन और वजन को मैनेज करने के लिए
बहुत अच्छे हैं।
2/7
पूरा पढ़ें64
साल की दिवा एक्टिव और फुर्तीला रहने के लिए अपनी डायट में डिटॉक्स ड्रिंक
शामिल करती है। जिसे 1 चक्र फूल, चिया सीड्स और तेज पत्ते से बनाया जाता
है। रात भर भिगोया गया ये ड्रिंक न केवल पाचन बल्कि मेटाबॉलिज्म के लिए भी
अच्छा होता है।
3/7
पूरा पढ़ेंबाहुबली
फेम तमन्ना भाटिया हेल्दी और फिट रहती हैं। ऐक्ट्रेस के डिटॉक्स ड्रिंक
में पानी, नींबू और दालचीनी शामिल थी। जिसे पीने से लीवर को साफ करने और
आंत को साफ करने में मदद मिलती है।
4/7
पूरा पढ़ेंभारती
सिंह ने अपने वेट लॉस से हर किसी को हैरान कर दिया था। वजन घटाने के लिए
भारती रोजाना सुबह हल्दी का पानी पीती थी। इस डिटॉक्स ड्रिंक को पीने से
शरीर से सभी तरह की गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
5/7
पूरा पढ़ेंकरीना
कपूर अपने डिटॉक्स ड्रिंक नींबू पानी में काला नमक और केसर के रेशों को एड
करती हैं। ये डिटॉक्स ड्रिंक स्किन की चमक बढ़ाने, वेट मेनेजमेंट, शरीर को
हाइड्रेट रखने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं।
6/7
पूरा पढ़ेंसबसे
फिट बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने मेथी दाना और जीरा के कई हेल्थ
बेनिफिट्स है, जो आंतों को ठीक करने वाले गुण होते हैं। दोनों चीजों को रात
भर पानी में भिगोकर सुबह पीने से गंदगी निकालने में मदद मिलती है। यह आपके
मल त्याग में सुधार करने में भी मदद करता है।
7/7
पूरा पढ़ेंसाराअली खान सुबह हल्दी, पालक और गर्म पानी के मिश्रण से बनी ड्रिंक को पीती
हैं। इसके लिए पालक के पत्तों को पानी में उबालकर, छानें फिर हल्दी के साथ
मिलाकर इसे पीएं है। यह ड्रिंक एंटीऑक्सिडेंट और मिनरल का एक सही संतुलन
है, जो इम्यूनिटी और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है