महापौर ऐजाज ढेबर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा राजेश मूणत ने करवाया था स्थल परीक्षण आज निर्माण कार्य में डाल रहे हैं बाधा:

post

महापौर ऐजाज ढेबर ने आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया की यूथ हब निर्माण का प्रस्ताव राजेश मूणत ने 8.06.2018 को लाया था प्रस्ताव और आज मुद्दा विहीन होने पर विरोध कर रहे है।

महापौर ऐजाज ढेबर ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की रायपुर महाविद्यालय समीप निर्माण कार्य की योजना 2018 में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान की गई थी जिसका पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अधिकारियों को आदेशित कर स्थल निरीक्षण करवाया था , परंतु आज इस निर्माण कार्य में स्वयं व्यवधान डाल रहे हैं, पूर्व में आपकी सरकार ने साइंस ग्राउंड मैदान को छोटा करने में बड़ा योगदान दिया है जहां आपने स्टेडियम का निर्माण करा कर इस बड़े ग्राउंड की दुर्दशा की है , आपने करोड़ रुपए उस जगह लगा दिए जिसका आज किसी तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है न ही खिलाड़ियों को एस्ट्रोट्रफ ग्राउंड में प्रैक्टिस हो पाई न ही इस बड़े निर्माण का लाभ मिला, प्रदेश में विभिन्न ऐसे ही निर्माण कार्य आपके कार्यकाल में किए गए जैसे स्काई वॉक जहां करोड़ रुपए लगा कर भी रायपुर की जनता को लाभ नहीं मिला, मुद्दा विहीन भाजपा के मंत्री को अपने ही कार्य योजना को रूकवाने जैसे कार्य करने पड़ रहे हैं, 

इस संबंध में महापौर ऐजाज ढेबर ने राजेश मूणत के द्वारा लिखे पत्र के जवाब में लिखा आप कार्यालीन कार्य दिवस में दोपहर 1 से 5 बजे चर्चा हेतु आमंत्रित हैं , पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने महाविद्यालय रायपुर के समीप मैदान में चौपाटी निर्माण कार्य को ले कर महापौर ऐजाज ढेबर को 20 दिसंबर 2022  विषयांतर्गत मिलने का समय मांगा था जिसके जवाब में महापौर ने 27 दिसंबर को जवाब में लिखा, की आप किसी भी कार्यालिन दिवस में कार्यालय में आकर सार्थक चर्चा हेतु पधारें .


महापौर ऐजाज ढेबर ने आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया की यूथ हब निर्माण का प्रस्ताव राजेश मूणत ने 8.06.2018 को लाया था प्रस्ताव और आज मुद्दा विहीन होने पर विरोध कर रहे है।

महापौर ऐजाज ढेबर ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की रायपुर महाविद्यालय समीप निर्माण कार्य की योजना 2018 में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान की गई थी जिसका पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अधिकारियों को आदेशित कर स्थल निरीक्षण करवाया था , परंतु आज इस निर्माण कार्य में स्वयं व्यवधान डाल रहे हैं, पूर्व में आपकी सरकार ने साइंस ग्राउंड मैदान को छोटा करने में बड़ा योगदान दिया है जहां आपने स्टेडियम का निर्माण करा कर इस बड़े ग्राउंड की दुर्दशा की है , आपने करोड़ रुपए उस जगह लगा दिए जिसका आज किसी तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है न ही खिलाड़ियों को एस्ट्रोट्रफ ग्राउंड में प्रैक्टिस हो पाई न ही इस बड़े निर्माण का लाभ मिला, प्रदेश में विभिन्न ऐसे ही निर्माण कार्य आपके कार्यकाल में किए गए जैसे स्काई वॉक जहां करोड़ रुपए लगा कर भी रायपुर की जनता को लाभ नहीं मिला, मुद्दा विहीन भाजपा के मंत्री को अपने ही कार्य योजना को रूकवाने जैसे कार्य करने पड़ रहे हैं, 

इस संबंध में महापौर ऐजाज ढेबर ने राजेश मूणत के द्वारा लिखे पत्र के जवाब में लिखा आप कार्यालीन कार्य दिवस में दोपहर 1 से 5 बजे चर्चा हेतु आमंत्रित हैं , पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने महाविद्यालय रायपुर के समीप मैदान में चौपाटी निर्माण कार्य को ले कर महापौर ऐजाज ढेबर को 20 दिसंबर 2022  विषयांतर्गत मिलने का समय मांगा था जिसके जवाब में महापौर ने 27 दिसंबर को जवाब में लिखा, की आप किसी भी कार्यालिन दिवस में कार्यालय में आकर सार्थक चर्चा हेतु पधारें .


...
...
...
...
...
...
...
...