अपराध post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Friday ,January 06,2023

नशे में चूर आरक्षक ने दूसरे आरक्षक को दी गालियां, मामला दर्ज…:

post

बिलासपुर. विवादित आरक्षक ने अपने ही विभाग के एक

पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया. पहले वह पुलिसकर्मी को गालियां दे रहा था,

जिसका विरोध करने पर उसने हाथापाई शुरू कर दी. मामले की शिकायत सिविल लाइन

थाने में की गई, जिस पर आरोपी आरक्षक पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा

रही है.

दरअसल, पुलिस लाइन में रहने वाले आरक्षक विनोद कुमार साहू ने सिविल लाइन

थाने में एक शिकायत की है, जिसके मुताबिक शासकीय आवास के सामने ही आरक्षक

मुकेश दुबे परिवार के साथ रहता है. कुछ दिनों पहले ही मुकेश ने अपने परिवार

और बच्चों को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया है, और इसके बाद वह लगातार नशा कर

रहा है. उसके घर वालों को गालियां देता है, विरोध करने पर उनके बीच विवाद

भी हुआ.

वहीं शुक्रवार सुबह फिर से नशे के हालत में आरक्षक मुकेश दुबे उसे देखकर

गालियां दी, जिसका विरोध करने पर उसने हाथापाई शुरू कर दी. आसपास के लोगों

ने उसे किसी तरह बचाया. पुलिस ने विवादित आरक्षक मुकेश दुबे के खिलाफ धारा

294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.




बिलासपुर. विवादित आरक्षक ने अपने ही विभाग के एक

पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया. पहले वह पुलिसकर्मी को गालियां दे रहा था,

जिसका विरोध करने पर उसने हाथापाई शुरू कर दी. मामले की शिकायत सिविल लाइन

थाने में की गई, जिस पर आरोपी आरक्षक पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा

रही है.

दरअसल, पुलिस लाइन में रहने वाले आरक्षक विनोद कुमार साहू ने सिविल लाइन

थाने में एक शिकायत की है, जिसके मुताबिक शासकीय आवास के सामने ही आरक्षक

मुकेश दुबे परिवार के साथ रहता है. कुछ दिनों पहले ही मुकेश ने अपने परिवार

और बच्चों को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया है, और इसके बाद वह लगातार नशा कर

रहा है. उसके घर वालों को गालियां देता है, विरोध करने पर उनके बीच विवाद

भी हुआ.

वहीं शुक्रवार सुबह फिर से नशे के हालत में आरक्षक मुकेश दुबे उसे देखकर

गालियां दी, जिसका विरोध करने पर उसने हाथापाई शुरू कर दी. आसपास के लोगों

ने उसे किसी तरह बचाया. पुलिस ने विवादित आरक्षक मुकेश दुबे के खिलाफ धारा

294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.




...
...
...
...
...
...
...
...